Move to Jagran APP

नतीजे घोषित होने के बाद विद्यार्थियों के चेहरे पर दिखा सुकून

सीबीएसई बारहवीं के नतीजों में राजधानी के स्कूलों का प्रदर्शन औसत रहा है। जानिए अलग-अलग स्कूलों के टॉपर के बारे में

By JagranEdited By: Published: Mon, 13 Jul 2020 10:30 PM (IST)Updated: Mon, 13 Jul 2020 10:30 PM (IST)
नतीजे घोषित होने के बाद विद्यार्थियों के चेहरे पर दिखा सुकून
नतीजे घोषित होने के बाद विद्यार्थियों के चेहरे पर दिखा सुकून

पटना। सीबीएसई बारहवीं के नतीजों में राजधानी के स्कूलों का प्रदर्शन औसत रहा है। अगर टॉपर्स की बात करें तो राजधानी के अलग-अलग स्कूलों के ढेर सारे बच्चे 97 फीसद के आसपास या इससे ज्यादा अंक हासिल करने में कामयाब रहे हैं। स्थानीय तौर पर लॉकडाउन के कारण पटना के सभी निजी स्कूल सोमवार को बंद थे। सीबीएसई से रिजल्ट स्कूलों को ही भेजे जाने की खबर के बाद सभी स्कूल प्रबंधन को अपने दफ्तर खोलने पड़े। इसके बाद स्कूलों ने रिजल्ट का सारांश तैयार किया और छात्र-छात्राओं के साथ ही उनके अभिभावकों से साझा किया। कोरोना के कारण बदली परिस्थितियों में नतीजों को लेकर छात्र-छात्राओं में संशय की स्थिति बनी हुई थी। रिजल्ट जारी होने के बाद उनके चेहरे पर सुकून देखने को मिला।

loksabha election banner

होली क्रॉस पब्लिक स्कूल : होली क्रॉस पब्लिक स्कूल में विज्ञान संकाय से शिवेंद्र मिश्रा 97.8 फीसद, तनीषा को 97 फीसद, मानस चौधरी 96.6 फीसद तो वहीं कॉमर्स में विवेक विशाल को 95.2 फीसद, आरोही कुमारी को 94.8 फीसद और अभिषेक दुबे को 92.8 फीसद अंक हासिल हुए हैं।

इंटरनेशनल स्कूल : इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान संकाय में सिद्धार्थ को 97 फीसद, रायान असलम को 96 फीसद और कॉमर्स से उदित को 92.3 फीसद अंक प्राप्त हुए हैं।

संत डोमनिक हाई स्कूल : संत डोमनिक हाई स्कूल में विज्ञान में अनुकुश सिंह को 95.4 फीसद, ओम दुबे 95.2 फीसद, सबजीत राज 93 फीसद, कॉमर्स में दिव्यांशु गौतम को 94.8 फीसद, शुभम को 92.6 फीसद, ऋषि पटेल को 91 फीसद, मानविकी विषय में सचिन कुमार को 98.6 फीसद, समिधा वर्मा को 95.8 फीसद और प्रिया कुमारी को 92.8 फीसद मिले हैं।

बिशप स्कॉट ग‌र्ल्स स्कूल : बिशप स्कॉट ग‌र्ल्स स्कूल में पीसीएम विषय में अंशिका सिन्हा को 96.6 फीसद, पीसीबी विषय में श्रेया मिश्रा को 95.6 फीसद, कॉमर्स विषय में स्वातिमा राज को 96.2 मिले हैं।

कृष्णा निकेतन : कृष्णा निकेतन में विज्ञान संकाय की स्वीटी कुमारी को 95.6 फीसद, अंजु कुमारी को 94.8 फीसद, तुलसी कुमारी और आशिका कुमारी को 94 फीसद अंक मिले हैं। वही वणिज्य संकाय में निष्ठा खरे को 96.6 फीसद, सोनी कुमारी को 96.2 फीसद व प्रगति कमालिया को 95 फीसद अंक मिले हैं।

बीडी पब्लिक स्कूल : बीडी पब्लिक स्कूल में विज्ञान संकाय के आदित्य कुमार को 95.6 फीसद, ऋषभ को 95.4 फीसद और अनुप कुमार को 95 फीसद अंक मिले। वहीं कॉमर्स विषय में पूजा कुमारी को 96.8 फीसद, अमन कुमार को 95.6 फीसद, मनीष बंसल को 95.6 फीसद और अंशु शर्मा को 94.8 फीसद अंक मिले हैं।

केंद्रीय विद्यालय दानापुर कैंट : मानविकी विषय में अमृता भूषण को 98.2 फीसद, नीरज कुमार को 93.2 फीसद, आशुतोष कुमार को 89.6 फीसद, विज्ञान में दीप रोशन कुमार को 96.6 फीसद, सृष्टि को 93.4 फीसद और हर्ष राज को 92.4 फीसद अंक मिले हैं।

ईशान इंटरनेशल ग‌र्ल्स स्कूल : विज्ञान विषय में सृष्टि राज को 95 फीसद, डॉली कुमारी को 94 फीसद, कृतिका सिंह को 92.4 फीसद अंक हासिल हुए हैं।

होली मिशन सीनियर सेकेंड्री स्कूल : होली मिशन सीनियर सेकेंड्री स्कूल से विज्ञान विषय में कुमार श्रेयांस को 96.6 फीसद, स्नेहल खुशी को 96.2 फीसद, अपूर्व रंजन को 96 फीसद अंक मिले हैं। कला विषय में सुरुचि कुमारी एवं रौशन कुमार को 96 फीसद, प्रकाश कुमार को 95.2 फीसद, अनुनय मिश्रा को 95 फीसद अंक मिले हैं। कॉमर्स विषय में निधि झा को 94.4 फीसद, अमीषा कुमारी को 92.2 फीसद एवं अंशु कुमारी को 91.4 फीसद अंक मिले हैं।

आचार्य सुदर्शन पटना सेंट्रल स्कूल : आचार्य सुदर्शन पटना सेंट्रल स्कूल के विज्ञान संकाय में अभिलाषा श्रेष्ठ को 96.6 फीसद, संभव कुमार झा को 96.4 फीसद, आयुषी राज को 95.20 फीसद, कॉमर्स संकाय में सौरभ कुमार को 95.20 फीसद, श्रेया आनंद को 93.40 फीसद, अमर कुमार को 92.00 फीसद अंक प्राप्त हुए।

पटना दून पब्लिक स्कूल : पटना दून पब्लिक स्कूल के विज्ञान संकाय में क्षितिज कुमार प्रसाद एवं ऋषभ कुमार को 97 फीसद अंक, खुशी रानी को 96 फीसद, उत्कर्ष राज को 95.6 फीसद अंक मिले। कॉमर्स संकाय में शुभम कुमार को 88.6 फीसद अंक प्राप्त हुए।

डॉ. डीवाई पाटिल स्कूल : डॉ. डीवाई पाटिल पुष्पलता पाटिल इंटरनेशनल स्कूल के अनिकेत आनंद को 92 फीसद, मिहिर रंजन को 90 फीसद, माणिक्य सिंह को 81 फीसद, वैष्णवी भारती को 81 फीसद, विनीत कुमार को 78.20 फीसद अंक प्राप्त हुए।

सत्यम इंटरनेशनल स्कूल : सत्यम इंटरनेशनल स्कूल के सौरभ कुमार सिंह को 96 फीसद, यश राज टंडन को 95.8 फीसद, आयुष को 95.4 फीसद, अनुज राज को 95 फीसद, किसलय राज को 94.6 फीसद, दिव्यांशु राज को 94.6 फीसद, मृदुल मृणाल को 94.4 फीसद, प्रतीक कुमार चौबे को 94 फीसद, आदित्य प्रकाश को 94 फीसद, अभी राज को 93.8 फीसद, प्रतनाम पुष्कर को 93.6 फीसद, रवि उत्सव को 93.6 फीसद अंक प्राप्त हुए।

लीड्स एशियन स्कूल : लीड्स एशियन स्कूल के विज्ञान संकाय में यश कुमार को 95.4 फीसद, हर्ष कुमार को 95.2 फीसद, शिवांगी को 95 फीसद अंक प्राप्त हुए। कॉमर्स संकाय में प्रतिक्षा को 77.8 फीसद, अंशु कुमारी को 77 फीसद, श्रेया मोहन को 76.4 फीसद अंक मिले।

पार्क माउंट पब्लिक स्कूल : पार्क माउंट पब्लिक स्कूल नेऊरा दानापुर के मोहम्मद जुनैद मजहर को 98 फीसद अंक मिले।

एस पटना सेंट्रल स्कूल : एस पटना सेंट्रल स्कूल के विज्ञान संकाय में अभिलाषा श्रेष्ठा को 96.60 फीसद अंक, संभव कुमार झा को 96.47 फीसद, आयुषी राज को 95.20 फीसद अंक प्राप्त किए। कॉमर्स संकाय में सौरभ कुमार को 95.20 फीसद, श्रेया आनंद को 93.40 फीसद, अमर कुमार को 92 फीसद अंक मिले।

शिवम कॉन्वेंट स्कूल : शिवम कॉन्वेंट स्कूल के अजय कुमार को 96.2 फीसद, चैतन्य को 95.6 फीसद, मनीषा कुमारी को 94.6 फीसद, अनुष्का वर्मा को 94.4 फीसद, शुभम शेखर को 94.3 फीसद अंक प्राप्त हुए।

ईशान इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल : ईशान इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के विज्ञान संकाय में शांतनु कुमार को 96.4 फीसद, तनिशा रंजन 95.4 फीसद, शिवम कुमार, निजिता शुक्ला को 93.8 फीसद अंक मिले। कॉमर्स संकाय में पीयूष जगनानी को 89.4 फीसद, हिमांशु कुमार 89.2 फीसद, शिवागी अग्रवाल को 88.6 फीसद अंक प्राप्त हुआ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.