Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना की सड़कों पर जाम से मिलेगी राहत, 3,300 कैमरों से होगी रियल टाइम निगरानी

    Updated: Sun, 07 Dec 2025 10:23 AM (IST)

    पटना में जाम और अतिक्रमण की समस्या से निजात पाने के लिए 3,300 से अधिक सीसीटीवी कैमरों से रियल टाइम निगरानी शुरू की गई है। स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा ...और पढ़ें

    Hero Image

    CCTV कैमरा। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पटना। राजधानी को जाम व अतिक्रमण से राहत दिलाने के साथ सड़क यातायात को सुरक्षित बनाने के लिए अब बेतरतीब ढंग से चलने वाले वाहनों, अवैध पार्किंग, बस–ऑटो के अवैध ठहराव व ओवरस्पीडिंग पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए स्मार्ट सिटी लिमिटेड के लगभग 415 स्थानों पर लगे 2,602 सीसीटीवी सर्विलांस कैमरा; 473 रेड लाइट वायलेशन डिटेक्शन (आरएलवीडी) कैमरा ; 150 आटोमेटिक नंबर प्लेट रिकाग्निशन (एएनपीआर) कैमरा; 12 स्पीड वायलेशन डिटेक्शन (एसवीडी) कैमरा व 120 ह्वीकल डिटेक्शन एंड क्लासिफिकेशन (वीडीसी) कैमरों को सक्रिय किया गया है।

    डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने इस बाबत जिला परिवहन पदाधिकारी उपेंद्र पाल को इन 3300 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की मदद से कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। सीसीटीवी से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की पहचान कर स्वतः चालान व दंड प्रक्रिया सुनिश्चित कराने को कहा गया है।

    साथ ही उन्होंने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को अवैध पार्किंग, बस-आटो के अवैध ठहराव व ओवर स्पीडिंग के विरुद्ध नियमित स्पेशल ड्राइव चलाकर नियम तोड़ने वालों पर आर्थिक दंड लगाने का निर्देश दिया है। यातायात सुचारु रखने को 69 स्थानों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम के तहत नियमित घोषणाएं की जा रही हैं।

    आर्थिक गतिविधियां तेज करने को प्रभावी होगा ITMS

    डॉ. त्यागराजन एसएम ने अधिकारियों को मल्टी-माडल हब से वाहनों के व्यवस्थित संचालन, यात्री सुविधाओं व बेहतर समन्वय पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पटना पूर्वी व उत्तर-पूर्वी भारत का गेटवे है इसलिए यहां उच्च तकनीक आधारित यातायात प्रबंधन जरूरी है।

    सुचारु यातायात शहर की आर्थिक वृद्धि, सुरक्षा व नागरिकों के जीवनस्तर में सुधार का साधन है। ऐसे में तकनीक आधारित इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आइटीएमएस) को और प्रभावी बनाना आवश्यक है। इसके साथ ही उन्होंने शहर में आवश्यकतानुसार नए साइनेज लगाने का भी निर्देश दिया।

    निगरानी उपकरण का प्रकार संख्या उपयोगिता
    सीसीटीवी सर्विलांस कैमरा 2,602 यातायात निगरानी, भीड़ नियंत्रण, अपराध रोकथाम
    रेड लाइट वायलेशन डिटेक्शन (आरएलवीडी) कैमरा 473 सिग्नल तोड़ने वाले वाहनों की पहचान, स्वतः चालान
    आटोमैटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन (एएनपीआर) कैमरा 150 गाड़ियों के नंबर प्लेट की स्वतः पहचान, अवैध वाहन पकड़ने में मदद
    स्पीड वायलेशन डिटेक्शन (एसवीडी) कैमरा 12 तेज गति से चलने वाले वाहनों की पहचान
    व्हीकल डिटेक्शन एंड क्लासिफिकेशन (वीडीसी) कैमरा 120 गाड़ियों की गिनती, श्रेणी निर्धारण, ट्रैफिक प्लानिंग में सहायक
    पब्लिक एड्रेस सिस्टम 69 यातायात सुचारू रखने संबंधी निर्देश, भीड़ नियंत्रण, आपात सूचना प्रसारण
    कुल उपकरण 3,426