Move to Jagran APP

Raghuvansh Prasad Singh Death News: रघुवंश के निधन से शोक में लालू परिवार, RJD सुप्रीमो ने पूछा- यह क्या किया?

Raghuvansh Prasad Singh Death News रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर शोक-संवेदनाओं का तांता लगा हुआ है। अपने पुराने सहयोगी के निधन पर लालू परिवार में शोक व्‍याप्‍त है।

By Amit AlokEdited By: Published: Sun, 13 Sep 2020 01:19 PM (IST)Updated: Sun, 13 Sep 2020 08:16 PM (IST)
Raghuvansh Prasad Singh Death News: रघुवंश के निधन से शोक में लालू परिवार, RJD सुप्रीमो ने पूछा- यह क्या किया?
Raghuvansh Prasad Singh Death News: रघुवंश के निधन से शोक में लालू परिवार, RJD सुप्रीमो ने पूछा- यह क्या किया?

पटना, जेएनएन। Raghuvansh Prasad Singh Death News: राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) के कद्दावर नेता व पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के करीबी रहे पूर्व मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह (Raghuvansh Prasad Singh) का रविवार को निधन हो गया। दिल्‍ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (Delhi AIIMS) में 74 साल की उम्र में उन्‍होंने अंतिम सांस ली। जीवन के अ‍ंतिम दौर में उनका अपने जीवन भर सहयोगी रहे लालू प्रसाद यादव से मोह भंग हो गया था। उन्‍होंने आरेडी से इस्‍तीफा दे दिया था। हलांकि, लालू ने उनके इस्‍तीफा को स्‍वीकार नहीं किया। लालू से उनका राजनीतिक ही नहीं, पारिवारिक नाता भी रहा। उनके निधन पर लालू परिवार शोक में है। खुद लालू ने ट्वीट कर रघुवंश प्रसाद सिंह से सवाल किया है कि उन्‍होंने क्या किया? आपसे कहा था कि आप कहीं नहीं जा रहे हैं, लेकिन आप इतनी दूर चले गए।

loksabha election banner

रघुवंश के निधन पर लालू ने किया ये ट्वीट

रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर लालू प्रसाद यादव ने अपने ट्वीट में कहा है कि ''प्रिय रघुवंश बाबू! ये आपने क्या किया? मैनें परसों ही आपसे कहा था आप कहीं नहीं जा रहे है। लेकिन आप इतनी दूर चले गए। नि:शब्द हूं। दुखी हूं। बहुत याद आएंगे।''

तेज प्रताप बोले: हट गया एक अभिभावक का साया

लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर शोक प्रकट करते हुए ट्वीट किया है कि हमारा सिरमौर हमारे बीच नहीं रहा। रघुवंश प्रसाद सिंह को वरिष्ठ नेतृत्वकर्ता बताते हुए तेज प्रताप ने लिखा है कि उनकी मौत की खबर सुनकर वे मर्माहत हैं। उनका जाना सिर से एक अभिभावक का साया हटने जैसा है।

तेजस्‍वी का ट्वीट: अकेला कर गए रघुवंश बाबू

रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर आरजेडी नेता व लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि वे अकेला कर गए। अपनी संवेदना प्रकट करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन अपूरणीय क्षति है। वे पिता तुल्य थे। जब पिता हम लोगों के साथ नही हैं, तब रघुवंश बाबू का साथ मिलता रहा था। हाल ही में दिल्ली में उनसे कई मुद्दों पर बात हुई थी।  तेजस्वी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि रघुवंश बाबू की क्रांतिकारी समाजवादी आरजेडी के हर कार्यकर्ता के चरित्र में है। आरजेडी को अपनी मेहनत और आने वैचारिक दृष्टिकोण से सींचने वाले कर्म के धनी महान व्यक्तित्व को सादर नमन।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.