Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rabri Devi: 'भांग पीकर आता है और महिलाओं पर अंटशंट बोलता है', CM नीतीश पर भड़कीं राबड़ी देवी

    बिहार विधान परिषद में सीएम नीतीश कुमार और राबड़ी देवी के बीच तीखी नोकझोंक हुई। राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार पर भांग पीकर महिलाओं के बारे में अपमानजनक बातें करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की बहन-बेटी 2005 से पहले कपड़े पहनती थीं या ऐसे ही रहती थीं। बीते दिनों सीएम ने राबड़ी देवी को लेकर बड़ा बयान दिया था।

    By Jagran News Edited By: Rajat Mourya Updated: Wed, 12 Mar 2025 04:30 PM (IST)
    Hero Image
    'भांग पीकर आता है और महिलाओं पर अंट-संट बोलता है', CM नीतीश पर भड़कीं राबड़ी देवी

    डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधान परिषद में बुधवार को खूब हंगामा हुआ। दरअसल, बीते दिनों सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने लालू यादव की पत्नी व राजद नेत्री राबड़ी देवी पर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि इनके हसबैंड जब जेल गए तो अपनी पत्नी को सीएम बना दिया। महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब सीएम नीतीश के इस कथन पर राबड़ी देवी (Rabri Devi) ने आपत्ति जताई। विधान परिषद में सीएम नीतीश से सियासी भिड़ंत के बाद राबड़ी देवी मीडियो से बोलीं- भंगेड़ी है, भांग पीकर आता है और महिलाओं पर अंटशंट बोलता है, उसकी बहन-बेटी 2005 के पहले कपड़ा पहनती थी या ऐसे ही रहती थी।

    अपराध पर भी राजद ने नीतीश सरकार को घेरा

    राजद ने बिहार में बढ़ते अपराध पर भी नीतीश सरकार को घेरा है। तेजस्वी यादव ने इसको लेकर एक्स पर लंबा-चौड़ा पोस्ट भी किया। उन्होंने यह भी कहा कि अब सीएम नीतीश से बिहार नहीं संभल रहा है और उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। वहीं, एक दिन पहले सीएम नीतीश ने कहा कि अपराध की घटनाओं पर सरकार तुरंत एक्शन लेती है।

    अपराध की घटनाओं पर सरकार तुरंत कार्रवाई करती है: नीतीश

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि अपराध की घटनाओं की जानकारी मिलने पर सरकार तुरंत कार्रवाई करती है। वे विधान परिषद में राजद के अब्दुल बारी सिद्दीकी की ओर से उठाए गए अपराध संबंधी मुद्दे पर बोल रहे थे। सिद्दीकी का कहना था कि राज्य में अपराध की घटनाएं प्रतिदिन हो रही हैं। मुख्यमंत्री स्वयं उत्तर देने के लिए उठे।

    उन्होंने कहा कि अपराध की घटनाओं पर हमें भी तकलीफ होती है। जानकारी मिलते ही अपराधियों के विरूद्ध तुरंत कार्रवाई होती है। छोटी-बड़ी, घटना कैसी भी हो, सरकार कार्रवाई करती है, लेकिन सदन में इनकी चर्चा करना ठीक नहीं है।

    'हम तुरंत कार्रवाई करेंगे'

    सिद्दीकी का कहना था कि अपराध की घटनाओं पर सरकार को स्वत: संज्ञान ले। यह व्यवस्था करे कि इनकीपुनरावृति न हो। सरकार को ऐसी व्यवस्था करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने सदस्य कुमार नागेंद्र को कहा कि अगर उन्हें कहीं कोई गड़बड़ी नजर आती है तो बताएं। हम तुरंत कार्रवाई करेंगे।

    ये भी पढ़ें- Bihar: राबड़ी देवी पर गुस्से से लाल हुए नीतीश, बोले- इनके हसबैंड जेल गए, तो वाइफ को CM बना दिया

    ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav: चुनाव से पहले तेजस्वी ने कर दिया एक और वादा, बोले- सत्ता आई तो जन्म से लेकर कमाने तक...