भाई साधु यादव के आपत्तिजनक बयानों पर राबड़ी चुप, केवल इतना कहा- पटना में होगा तेजस्वी का बहूभोज
लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव के दिल्ली में अंतरधार्मिक विवाह से मामा साधु यादव खफा हैं। साधु यादव के अमर्यादित बयानों पर राबड़ी देवी च ...और पढ़ें

पटना, जागरण टीम। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के छोटे बेटे व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने अपनी स्कूल टाइम गर्लफ्रेंड रिचेल से शादी कर ली है। दिल्ली में संपन्न इस चट मंगनी पट ब्याह में दाेनों परिवारों के करीबी रिश्तेदार ही शामिल हुए। इस शादी से नाराज राबड़ी देवी (Rabri Devi) के भाई साधु यादव (Sadhu Yadav) ने मोर्चा खोल दिया है तो उन्हें जवाब देने भांजे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने भी मोर्चा खोल दिया है। मर्यादा की सीमाएं तोड़ते इस विवाद में राबड़ी देवी ने कुछ भी नहीं कहा है। हालांकि, उन्होंने पटना में बहूभोज (Bahu Bhoj) का आयोजन कर उसमें सभी लोगों को बुलाने की बात कही है। माना जा रहा है कि यह आयोजन अब खरमास के बाद ही होगा। इस बीच राबड़ी देवी बीती रात पटना आ चुकीं हैं। जबकि, तेजस्वी यादव अपनी पत्नी के साथ दिल्ली में ही हैं। लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) भी फिलहाल दिल्ली में ही हैं।
भाई साधु यादव के बयानों पर राबड़ी ने साधी चुप्पी
राबड़ी देवी बीती रात पटना पहुंचीं। पटना हवाई अड्डे पर राबड़ी देवी ने भाई साधु यादव के आरोपों व उनकी नाराजगी पर कुछ नहीं कहा। मीडिया से बातचीत में उन्होंने केवल इतना कहा कि पटना में बहू भोज होगा, जिसमें वे सबको बुलाएंगी। सबको मिठाई खिलाएंगी। उन्होंने इसके अलावा मीडिया के किसी अन्य सवाल का जवाब नहीं दिया।
साधु के निशाने पर तेज प्रताप सहित पूरा लालू परिवार
इस बीच तेजस्वी की अंतरधार्मिक शादी से उनके मामा साधु यादव बेहद खफा हैं। उन्होनें तेजस्वी पर लड़की से सालों से संबंध रखने व लोगों को मूर्ख बनाने की बात कही है। दूसरे भांजे तेज प्रताप पर भी विवाहेतर अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया है। साधु यादव ने लालू प्रसाद यादव को चपरासी बनने लायक भी नहीं माना है। यह भी कहा है कि तेजस्वी व उनकी बहू का वे पटना में जूतों की माला से स्वागत करेंगे। साधु यादव के आपत्तिजनक बयानों पर तेज प्रताप यादव ने उन्हें लिमिट में रहने की नसीहत दी है। साथ ही कहा है कि वे पटना आकर मामा का गर्दा छुड़ा देंगे। इसके बाद साधु यादव ने फिर बौखला कर कई बयान दिए हैं। दोनों ओर से बयानों के तीर लगातार चल रहे हैं।
लालू परिवार की नई बहू का अब बिहार में इंतजार
इस पारिवारिक विवाद के बीच अब लालू परिवार की नई बहू का बिहार में इंतजार किया जा रहा है। मंगलवार से खरमास का महीना शुरू हो रहा है, जिसमें हिंदू धर्म में कोई शुभ कार्य नहीं किया जाता है। ऐसे में नई बहू का पटना आना अब खरमास की समाप्ति तक एक महीने के लिए टलता दिख रहा है। 15 जनवरी के बाद ही शुभ मुहूर्त में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए लालू परिवार में किसी तरह के कार्यक्रम के बारे में विचार किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।