जागरण संवाददाता, आरा : लॉकडाउन के काल में सभी खाद्य सामान की कीमत बढ़ी है। शेष रह गई कसर को यास तूफान से हुई बारिश ने पूरी कर दी है। हरी सब्जियां अब खाने की थाली से दूर होती जा रही हैं। सरसों तेल और दाल की कीमत में काफी उछाल हुआ है। महंगाई की चौतरफा मार किचन और गृहणियों पर पड़ी है। इससे गृहणियों की चिंता बढ़ी है। इस बार तेलहन और दलहन की पैदावार अच्छी होने के बावजूद न तो सरसों तेल की कीमत कम हुई है और न ही दाल की कीमत पर लगाम लग पाई।
कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर प्रशासन ने दुकानों को खोलने का समय अलग-अलग निर्धारित किया था। साथ ही प्रशासन ने नाइट कर्फ्यू भी शहर में लगा दिया था। इसका असर बाजार पर पड़ा। दलहन, तेलहन के बाद एकाएक आलू, प्याज और लहसून की कीमत में काफी इजाफा हुआ। आलू की कीमत में पांच रुपये बढ़ गई। प्याज बाजार में 25 से 30 रुपये किलो बिक रहा है। एक माह पहले प्याज की कीमत 16-18 रुपये प्रति किलो थी। उसी तरह सब्जियों की कीमत यास चक्रवात के कारण हुई बारिश से 50 फीसद बढ़ गई है। किराना दुकानदार मृणाल श्रीवास्तव कहते हैं कि लॉकडाउन के कारण बाहर से माल नहीं आ रहा था, इसके कारण आलू, प्याज और लहसून की कीमत बढ़ती रही। लेकिन लॉकडाउन में छूट मिलने से आवक बढ़ेगी और कीमत पर असर पड़ेगा।
अरहर दाल और सरसों तेल की कीमत को ले प्रतियोगिता
10 मई को अरहर दाल 105 रुपये किलो, सरसो तेल 120 रुपये किलो। 15 मई को अरहर दाल 110 रुपये किलो और सरसों तेल 130 रुपये किलो। 20 मई को अरहर दाल 115 रुपये किलो और सरसों तेल 145 रुपये किलो।
25 मई को अरहर दाल 118 रुपये किलो और सरसों तेल 150 रुपये किलो।
30 मई को अरहर दाल 120 रुपये किलो और सरसों तेल 160 रुपये किलो।
2 जून को अरहर दाल 115 रुपये किलो और सरसों तेल 170 रुपये किलो।
5 जून को अरहर दाल 110 रुपये किलो और सरसों तेल 175 रुपये किलो।
8 जून को अरहर दाल 120 रुपये किलो और सरसों तेल (घानी) 200 रुपये किलो।
20 मई : सब्जियों की कीमत
आलू 16 से 18 रुपये किलो
प्याज 18 से 20 रुपये किलो
लहसून 140 से 150 रुपये किलो
बैगन 20 से 25 रुपये किलो
टमाटर 20 से 25 रुपये किलो
ङ्क्षभडी 30 से 35 रुपये किलो
नेनुआ 40 रुपये किलो
करेला 30 से 40 रुपये किलो
परवल 25 से 30 रुपये किलो
8 जून को सब्जियों की कीमत
आलू 20 से 26 रुपये किलो
प्याज 25 से 30 रुपये किलो
लहसून 170 से 200 रुपये किलो
बैगन 30 से 35 रुपये किलो
टमाटर 35 से 40 रुपये किलो
भिंडी 25 से 30 रुपये किलो
नेनुआ 40 रुपये किलो
करेला 40 से 45 रुपये किलो
परवल 30 से 35 रुपये किलो
a