Move to Jagran APP

PM Modi Virtual Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आत्मनिर्भर भारत के लिए मजबूत आधारभूत संरचना जरूरी

PM Modi Virtual Rally पीएम ने कहा अगले पांच साल में एक सौ 10 लाख करोड़ खर्च होंगे। आधारभूत संरचना देश के हर नागरिक को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगी। विकास का सबसे अधिक लाभ गरीबों को मिलेगा।

By Sumita JaswalEdited By: Published: Mon, 21 Sep 2020 07:58 PM (IST)Updated: Mon, 21 Sep 2020 07:58 PM (IST)
PM Modi Virtual Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आत्मनिर्भर भारत के लिए मजबूत आधारभूत संरचना जरूरी
दिल्‍ली से बिहार में वर्चुअल रेली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ।

पटना, राज्य ब्यूरो। PM Modi Virtual Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि आधारभूत संरचना देश के हर नागरिक को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगी। इससे हर क्षेत्र का विकास होगा। आज गांवों में शहरों जैसी सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं। इंटरनेट और परिवहन से हर आदमी जुड़ रहा है। आधारभूत संरचना के निर्माण पर अगले चार-पांच वर्षों में 110 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसमें। 9 लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं सिर्फ  हाई-वे की हैं। वे सोमवार को बिहार में नौ सड़क और पुल परियोजनाओं का शिलान्यास के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोगों को संबोधित कर रहे थे।

loksabha election banner

राज्य के लिए ऐतिहासिक दिन 

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह बिहार की विकास यात्रा के लिए ऐतिहासिक दिन है। बिहार को आधारभूत संरचनाओं के विस्तार का पूरा लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन में इस क्षेत्र में अच्छी उपलब्धियां हासिल हुई हैं। 2015 के पीएम पैकेज में तीन हजार किमी से अधिक के राष्ट्रीय राजमार्ग (नेशनल हाई-वे) परियोजना की घोषणा की गई थी। भारतमाला परियोजना के तहत साढ़े छह सौ किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया जा रहा है। पूर्वी और पश्चिमी बिहार को जोडऩे के लिए पांच और उत्तर से दक्षिण बिहार से जोडऩे के लिए छह परियोजनाओं पर काम चल रहा है। ये सड़क परियोजनाएं छह लेन की हैं। आज जिन सड़कों का शिलान्यास किया गया है, उससे राज्य के सभी बड़े शहरों का सड़क संपर्क और मजबूत होगा।

नदियां थीं विकास में बाधक 

उन्होंने कहा कि बिहार की कनेक्टिविटी में सबसे बड़ी बाधा नदियां हैं। पैकेज की घोषणा के वक्त पुलों के निर्माण पर विशेष ध्यान दिया गया था। गंगा नदी पर 17 पुल बनाए जा रहे हैं। गंडक और कोसी पर भी पुलों का निर्माण हो रहा है। सोमवार को चार लेन के तीन नए पुलों का शिलान्यास हुआ है। उनमें से दो गंगा और एक कोसी पर बनेंगे। उन्होंने कहा कि लाइफ लाइन महात्मा गांधी सेतु अब नए रंग-रूप में सेवाएं दे रहा है। इसके समानांतर चार लेन का एक नया पुल बनाया जा रहा है। नए पुल के साथ आठ लेन का पहुंच पथ भी होगा। विक्रमशिला सेतु के समानांतर बनने वाले नए पुल और कोसी नदी पर बनने वाले पुल से बिहार की कनेक्टिविटी और सुधरेगी।

देश को हुआ है काफी नुकसान 

उन्होंने कहा कि कनेक्टिविटी ऐसा विषय है, जिसे टुकड़ों में सोचने के बजाय संपूर्णता में सोचना होता है। एक पुल यहां बन गया, एक सड़क वहां बन गई, एक रेल रूट उधर बना दिया, एक रेलवे स्टेशन इधर बना दिया; इस तरह की सोच ने देश का बहुत नुकसान किया है। पहले सड़कों का, हाई-वे का रेल नेटवर्क से कोई वास्ता नहीं रहता था। रेल का पोर्ट (बंदरगाह) से और पोर्ट का एयरपोर्ट (हवाईअड्डा) से भी कम ही नाता रहता था। 21वीं सदी का भारत और बिहार अब इन सारी पुरानी कमियों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ रहा है। अब हाई-वे इस तरह बन रहे हैं कि वह रेल और एयर रूट को सपोर्ट करे। रेल रूट इस तरह बन रहे हैं कि वो पोर्ट से इंटर-कनेक्टेड हों। सोच है कि यातायात का एक साधन दूसरे साधन को सपोर्ट करे। प्रधानमंत्री ने कहा कि विकास से सबसे ज्यादा लाभ समाज के सबसे कमजोर वर्ग और गरीब को होता है। किसानों को भी बहुत अधिक लाभ होता है। अच्छी सड़क और पुलों से शहरी बाजार की दूरी कम हो जाती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.