Move to Jagran APP

श्री गुरु गोविंद सिंह का 351वां प्रकाशोत्सव आरंभ, पहले दिन निकली प्रभातफेरी

दशमेश गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह के 351वें प्रकाशोत्सव समारोह का आरंभ आज से पटना साहिब से आज से प्रभातफेरी से हुआ। मुख्य समारोह 25 दिसंबर को दिन में तख्त श्री हरमंदिर मनाया जाएगा।

By Kajal KumariEdited By: Published: Wed, 13 Dec 2017 09:18 AM (IST)Updated: Wed, 13 Dec 2017 07:43 PM (IST)
श्री गुरु गोविंद सिंह का 351वां प्रकाशोत्सव आरंभ, पहले दिन निकली प्रभातफेरी
श्री गुरु गोविंद सिंह का 351वां प्रकाशोत्सव आरंभ, पहले दिन निकली प्रभातफेरी

पटना [जेएनएन]। दशमेश गुरु श्री गुरु गोङ्क्षवद ङ्क्षसह जी के 351वें प्रकाशोत्सव समारोह का आरंभ बुधवार को तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब से निकली प्रभातफेरी से हुआ। दस दिनों तक अलसुबह निकाली जाने वाली प्रभातफेरी का समापन 23 दिसंबर को निकलने वाली बड़ी प्रभातफेरी से होगा। मुख्य समारोह 25 दिसंबर को बाइपास टेंट सिटी व तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में मनाया जाएगा। दशमेश गुरु का प्रकाशोत्सव तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में मनाया जाएगा।

तुम हो सब राजन के राजा...से गूंजा शहर

loksabha election banner

सुबह पांच बजे तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब से प्रभातफेरी अशोक राजपथ पर निकली। प्रभातफेरी में आगे-आगे पंज प्यारे चल रहे थे। वहीं पंज-प्यारे के पीछे भजन-कीर्तन करते सिख श्रद्धालु शामिल थे। इस दौरान भजन गायक हर्ष सिंह बग्गा ने चौपाई प्रस्तुत किया।

इसके बाद भजन गायकों में जसवीर कौर, सरबजीत कौर, रामा, सोनू ने तहीं प्रकाश हमारा भयो पटना शहर बिखे भव लयो..., वाहो-वाहो गोविंद सिंह जी..., गोविंद सिंह आयो हैं...,तुम हो सब राजन के राजा..., मेहरबान भयो मेहरबान..., भए प्रगटयो.., फिर तर बहसो हर बरसो... से मार्ग गुंजायमान किया। प्रभात फेरी झाउगंज, शहीद भगत सिंह चौक, श्री गुरुगोविंद सिंह पथ, मंगल तालाब मोड़, दीरापर, कालीस्थान होते लगभग 5:45 बजे बाललीला गुरुद्वारा पहुंची।

आज कंगन घाट जाएगी प्रभातफेरी

14 दिसंबर को तख्त साहिब से निकली प्रभातफेरी कंगन घाट के दर्शन के बाद झाउगंज गली से मेन रोड पार कर कचौड़ी गली मार्ग से बाड़ा गली होते वापस तख्त साहिब लौटेगी। 15 दिसंबर को तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब से निकली प्रभात फेरी गायघाट गुरुद्वारा होते पटना जंक्शन संगत के घर होते तख्त साहिब लौटेगी।

16 दिसंबर को तख्त साहिब से निकली प्रभातफेरी हरमंदिर गली, कालीस्थान, चौकशिकारपुर, दीरापर, कचौड़ी गली मार्ग से वापस तख्त साहिब वापस लौटेगी। 17 दिसंबर को तख्त साहिब से निकली प्रभातफेरी हांडी साहिब गुरुद्वारा होकर वापस तख्त साहिब लौटेगी। 18 दिसंबर को तख्त साहिब से निकली प्रभात फेरी सोनार टोली गुरुद्वारा का दर्शन कर तख्त साहिब आएगी। 19 दिसंबर को तख्त साहिब से निकली प्रभात फेरी अशोक राजपथ, चमडोरिया, हाजीगंज, छोटी पटनदेवी गली होते वापस तख्त साहिब लौटेगी। 

20 दिसंबर को तख्त साहिब से निकली प्रभात फेरी मच्छरहट्टा, मोरिया गली, मंगलतालाब, दीरापर, हरिमंदिर गली होते तख्त साहिब लौटेगी। 21 दिसंबर को तख्त साहिब से निकली प्रभात फेरी गुरु का बाग गुरुद्वारा का दर्शन कर तख्त साहिब लौट जाएगी। 22 दिसंबर को तख्त साहिब से निकली प्रभातफेरी हरिमंदिर गली, कालीस्थान, गंगा बाबू की ठेकी, हाजीगंज, लंगूर गली होते तख्त साहिब वापस लौटेगी।

23 दिसंबर को तख्त श्री हरिमंदिर से निकलेगी बड़ी प्रभात फेरी

23 दिसंबर को बड़ी प्रभातफेरी तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब से 4 बजे सुबह में बैंड-बाजा, रोशनी, पंथ के झूलते निशान साहिब पंच-प्यारों की अगुवाई में निकलेगी। अशोक राजपथ पर निकली प्रभात फेरी चमडोरिया, हाजीगंज, पूरब दरवाजा, पटना साहिब स्टेशन, आरओबी, चौकशिकारपुर, मंगलतालाब, श्री गुरु गोङ्क्षवद ङ्क्षसह पथ, चौक, सब्जीमंडी होते तख्त साहिब लौटेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.