Move to Jagran APP

तेज प्रताप के समर्थन में चिपकाए पर्चे, बताया सीधा इंसान, सास-ससुर को ले कही आपत्तिजनक बातें

लालू यादव के लाल तेज प्रताप यादव फिर चर्चा में हैं। ताजा मामला उनके समर्थन में पटना में चिपकाए गए पर्चे का है। उसमें क्‍या लिखा है जानिए इस खबर में।

By Amit AlokEdited By: Published: Sun, 15 Dec 2019 01:12 PM (IST)Updated: Mon, 16 Dec 2019 10:39 PM (IST)
तेज प्रताप के समर्थन में चिपकाए पर्चे, बताया सीधा इंसान, सास-ससुर को ले कही आपत्तिजनक बातें
तेज प्रताप के समर्थन में चिपकाए पर्चे, बताया सीधा इंसान, सास-ससुर को ले कही आपत्तिजनक बातें

पटना [जेएनएन]। राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे व पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के संबंध में पटना विश्‍वविद्यालय (Patna University) परिसर में पर्चे चिपकाए गए हैं। इनमें तेज प्रताप यादव की तारीफ की गई है, उन्‍हें सीधा-सादा इंसान बताया गया है। पर्चे में तेज प्रताप यादव की शादी (Marriage of Tej Pratap Yadav) की चर्चा करते हुए उनके सास-ससुर को लेकर आपत्तिजनक बातें भी लिखी गई हैं।

loksabha election banner

विदित हो कि तेज प्रताप यादव की शादी आरजेडी नेता व पूर्व मंत्री चंद्रिका राय (Chandrika rai) की बेटी ऐश्‍वर्या राय (Aishwarya Rai) के साथ हुई है। लेकिन शादी के छह महीने बाद ही तेज प्रताप यादव ने तलाक का मुकदमा दायर कर दिया। फिलहाल यह मामला कोर्ट में लंबित है।

पटना विश्‍वविद्यालय में चिपकाए गए पर्चे

पटना विश्‍वविद्यालय के पटना कॉलेज स्थित भाषा भवन पर चिपकाये गए ऐसे ही पर्चे में तेज प्रताप यादव के बारे में लिखा गया है।  'सच्ची खबर' (Sachchi Khabar) शीर्षक के साथ 'तहलका' (Tahalka) कैचवर्ड के साथ लिखे ऐसे पर्चे कैंटीन की दीवार पर भी चिपकाए मिले हैं।

छपरा सीट के लिए बलि का बकरा बनाने का आरोप

पर्चों में तेज प्रताप यादव की तारीफ की गई है। इसमें लिखा है कि अपनी शादी (Marriage) के एक महीने के बाद से ही तेज प्रताप यादव कहने लगे थे कि उनकी शादी केवल छपरा सीट के लिए की गई है। केवल सीट के लिए उन्‍हें बलि का बकरा बना दिया गया। जिन 'दलालों' ने शादी कराई, उनके चेहरे बेनकाब हो चुके हैं।

तेज प्रताप यादव को बताया सीधा-सादा भक्‍त इंसान

तेज प्रताप यादव को सीधा-सादा भक्‍त इंसान बताते हुए पर्चे में लिखा गया है कि जिसे घर में होना चाहिए था, वह राजपरिवार का बेटा आज भगवान राम की तरह दर-दर भटक रहा है। तेज प्रताप यादव की एक नहीं सुनी गई, लेकिन अंतत: हमेशा सच की जीत होती है।

चंद्रिका व पूर्णिमा राय को ले लिखी आपत्तिजनक बातें

पर्चे में तेजप्रताप के ससुर चंद्रिका राय (Chandrika Rai) तथा सास पूर्णिमा राय (Purnima Rai) को लेकर आपत्तिजनक बातें भी लिखी गई हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.