Move to Jagran APP

नरेंद्र मोदी सरकार के इन आठ फैसलों ने बदली देश की तस्‍वीर, बिहार भाजपा अध्‍यक्ष ने कही ये बात

केंद्र सरकार के आठ निर्णयों से विश्व पटल पर देश को मिली मजबूती नरेंद्र मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने पर बोले बिहार भाजपा के अध्‍यक्ष संजय जायसवाल इन वर्षों में कई कीर्तिमान बने और टूटे भी

By Shubh Narayan PathakEdited By: Published: Tue, 31 May 2022 09:19 AM (IST)Updated: Tue, 31 May 2022 04:21 PM (IST)
नरेंद्र मोदी सरकार के इन आठ फैसलों ने बदली देश की तस्‍वीर, बिहार भाजपा अध्‍यक्ष ने कही ये बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के आठ साल हुए पूरे। फाइल फोटो

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए सरकार के आठ साल पूरे होने पर पार्टी के नेता अपनी कामयाबियां गिनाने में जुटेे हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल ने कहा कई ऐतिहासिक उपलब्धियों व निर्णयों के बीच केंद्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के आठ वर्ष पूरे हो गए। ये वर्ष देश को नाउम्मीदी के अधंकार से आशाओं के प्रकाश की तरफ बढ़ाने वाले हैं। उन्‍होंने कहा कि सरकार के आठ फैसले ऐसे रहे हैं, जिनकी चर्चा अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर हुई और देश में इनका बड़ा असर दिखा। 

loksabha election banner

संजय बोले- जन आकांक्षा की पूर्ति हुई 

जायसवाल ने कहा कि इन वर्षों में कई कीर्तिमान बने और टूटे। प्रधानमंत्री ने कई ऐसे फैसले लिए, जिन्होंने देश की दशा-दिशा बदली। इन फैसलों से जन आकांक्षाओं की पूर्ति हुई साथ विश्व पटल पर देश की छवि मजबूत हुई। उन्होंने फेसबुक वाल पर सरकार के आठ निर्णयों को चर्चित करार देते हुए कहा कि ये ऐसे निर्णय रहे हैं जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चित रहे और देश में इनका असर दिखा। 

सरकार के इन फैसलों को गिनाया 

उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे बड़े कोविड टीकाकरण अभियान की सफलता, कोरोना काल में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन, छोटी चीजों के लिए विदेश पर निर्भरता के बजाय आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प, शिक्षा प्रणाली में क्रांतिकारी परिवर्तन, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 को समाप्त करना, सर्जिकल स्ट्राइक, जीएसटी को प्रभावी बनाना आदि निर्णयों से पूरे विश्व को यह संदेश दिया कि भारत अपनी सुरक्षा और सम्मान के लिए किसी भी हद तक जा सकता है।

पुरातन गौरव प्राप्‍त करेगा देश 

जायसवाल ने कहा कि सरकार के ये निर्णय उसकी कर्मठता, निर्भयता, लगनशीलता और दूरदर्शिता के प्रमाण हैं। साफ नीयत, सही विकास से लिए फैसले बताते हैं कि देश अपने पुरातन गौरव को प्राप्त करने की राह में मजबूती से बढ़ रहा है। अब कोई बाधा हमें अपने लक्ष्यों से अटका-भटका और लटका नहीं सकती। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.