VIDEO: बिहार आए PM मोदी की 'गमछा पॉलिटिक्स', भीड़ को देखा और हाथ ऊपर उठाकर जोर से लहराया
पीएम मोदी गंगा नदी पर नवनिर्मित सिक्स लेन पुल का शुभारंभ करने के बाद पीएम मोदी और नीतीश कुमार पुल की रेलिंग के किनारे देर तक खड़े रहे। पीएम मोदी ने गमछा हिलाकर और सीएम नीतीश ने हाथ जोड़कर अभिवादन स्वीकार किया।तेजस्वी भी लोकसभा चुनाव में गमछा को लेकर चर्चा में थे।

राधा कृष्ण, पटना। PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार में गंगा नदी पर नवनिर्मित सिक्स लेन पुल का शुभारंभ किया। इस दौरान पीएम मोदी और नीतीश कुमार पुल की रेलिंग के किनारे देर तक खड़े रहे। इस दौरान दोनों के बीच एक जुगलबंदी भी दिखाई दी। इसके अलावा एक चीज ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा वो था- पीएम मोदी का अपना गमछा हिलाकर लोगों का अभिवादन करना और सीएम नीतीश का हाथ जोड़कर अभिवादन स्वीकार करना।
अब इस घटनाक्रम के वीडियो और तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। वैसे देखा जाए तो बिहार में 'गमछा पॉलिटिक्स' कोई नई नहीं है। पहले भी लालू यादव, तेजस्वी यादव और अन्य कई नेता गमछा लेकर अलग अंदाज में लोगों का अभिवादन करते रहे हैं। आप स्क्राॅल करके वीडियो देख सकते हैं।
.jpg)
पीएम और सीएम के बीच दिखी जुगलबंदी
सोशल मीडिया पर जो वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं, उनमें पीएम और सीएम के बीच एक खास तरह की जुगलबंदी दिखाई दे रही है। दोनों ने इस दौरान एक दूसरे का हाथ पकड़ा हुआ है और हाथ ऊपर उठाकर लोगों का एकसाथ अभिवादन भी किया। पीएम मोदी भी बिहार में बिहारी स्टाइल में अपना गमछा हिला रहे थे।
.jpg)
कभी लालू भी गमछा लेकर चलते थे
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव भी कभी अपनी जनसभाओं में गमछा लेकर पहुंचते थे। उनके कई पुराने वीडियो में उन्हें कंधे पर गमछा रखे हुए देखा सकता है। ऐसे में कहा जा सकता है कि बिहार में 'गमछा पॉलिटिक्स' कोई नई बात नहीं है।
साल 2024 में हुए लोकसभा के चुनाव में भी बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गमछे को लेकर चर्चा में आए थे। आए दिन वह हरे रंग के गमछे को लेकर जनसभाओं और रैलियों में जाते थे।
तेजस्वी उस वक्त कभी भीड़ की ओर इशारा करते हुए हाथ में गमछा लेकर घुमाते तो कभी माथे में मुरेठा की तरह उसे बांध लेते थे। बिहार में राजनीति हो और गमछा की बात ना हो ये तो नामुकिन है।

बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कुछ दिनों पहले आरजेडी कार्यकर्ताओं के लिए गमछे को लेकर कुछ निर्देश भी जारी किए थे।
इस दिशा-निर्देश के बाद 'गमछा पॉलिटिक्स' बिहार में शबाब पर रहा था। पिछले दिनों जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर भी गले में गमछा डाले हुए कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुए थे। कोई इसे प्रशांत किशोर का सियासी इफेक्ट बता रहा था तो कोई इसे इमेज बदलने की कोशिश कह रहा था।
.jpg)
क्या लालू लाए थे ट्रेंड?
बिहार में गमछे का ट्रेंड आखिर कौन लाया? यह सवाल आपके मन में हो सकता है। परंतु, सियासी जानकार कहते हैं कि इसका सही जवाब यह है कि गमछा आमलोगों का परिधान है। इसे कोई ट्रेंड में नहीं लाया, बल्कि आमलोगों से जुड़ने के लिए नेताओं ने गमछा गले में डालकर खुद को उनसे कनेक्ट करने की कोशिश की।
बता दें कि आरजेडी प्रमुख लालू यादव के मुख्यमंत्री रहते बिहार में चरवाहा विद्यालयों की शुरुआत की थी। लाठी और गमछा से उनका विशेष लगाव था।
लालू यादव की पॉलिटिक्स का आधार वोटबैंक भी यादव, खासकर चरवाहा समाज रहा है। चरवाहा विद्यालय शुरू करना हो या 'तेल पिलावन, लाठी घुमावन' का नारा लालू यादव की रणनीति ओबीसी के इस सबसे बड़े वोटबैंक को अपने पीछे गोलबंद करने की रही थी।
.jpg)
बिहारी को गमछा से खास प्रेम
बिहार में गमछा सिर्फ कपड़ा नहीं, बल्कि आमजन की पहचान है। चाहे वो खेत में काम करने वाला किसान हो या शहर का कोई व्यापारी, गमछा हमेशा उनके साथ रहता है।
गर्मी में धूप से बचाने के लिए, पसीना पोंछने के लिए या सिर ढंकने के लिए गमछा ही काम आता है। यही कारण है कि बिहार ही नहीं कई प्रदेशों के आमलोगों का गमछे से सीधा जुड़ाव है। ऐसे में बिहार की राजनीति हो और गमछे की चर्चा न हो ये कैसे हो सकता है।
.jpg)
गंगा नदी पर नवनिर्मित सिक्स लेन पुल पर चहलकदमी करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
बहरहाल, ये तो सब बात थी बिहार की 'गमछा पॉलिटिक्स' की, अब आपको वो वीडियो दिखाते हैं जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इसमें आप देख सकते हैं कि कैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एकसाथ हैं। लोगों का अभिवादन कर रहे हैं और पीएम मोदी फिर किस तरह से गमछा लहराते हुए लोगों का अभिवादन करते हैं।
#WATCH | PM Modi, along with Bihar CM Nitish Kumar, inaugurates the Aunta – Simaria bridge project built on River Ganga. It will provide direct connectivity between Mokama in Patna and Begusarai.
Governor Arif Mohammed Khan, Union Minister Giriraj Singh and Deputy CMs Vijay… pic.twitter.com/oo0jEvrK4W
— ANI (@ANI) August 22, 2025

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (2)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।