Move to Jagran APP

PM Modi in Bihar: आतंकवाद व राष्‍ट्रवाद पर विपक्ष को घेरा, दिखाया नए भारत का सपना

पीएम मोदी गुरुवार को बिहार के दरभंगा में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। उन्‍होंने वहां आतंकवाद के दरभंगा मॉड्यूल से लेकर पाकिस्‍तान तक की चर्चा की।

By Amit AlokEdited By: Published: Thu, 25 Apr 2019 01:35 PM (IST)Updated: Thu, 25 Apr 2019 10:30 PM (IST)
PM Modi in Bihar: आतंकवाद व राष्‍ट्रवाद पर विपक्ष को घेरा, दिखाया नए भारत का सपना
PM Modi in Bihar: आतंकवाद व राष्‍ट्रवाद पर विपक्ष को घेरा, दिखाया नए भारत का सपना
पटना [अमित आलोक]। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बिहार के दरभंगा में राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नए भारत का सपना दिखाया। साथ ही राष्‍ट्रवाद व आतंकवाद को मुद्दा बना विपक्ष पर जमकर हमले किए। उन्‍होंने सवाल किया कि जब हमारे आसपास आतंकवाद की फैक्टरी चल रही है तो आतंकवाद मुद्दा कैसे नहीं हो सकता? उन्‍होंने मजबूत देश के लिए मजबूत प्रधानमंत्री की बात कही।
युवाओं को दिखाया नए भारत का सपना
प्रधानमंत्री ने युवा वर्ग पर फोकस करते हुए कहा कि नई पीढी को पुराने समीकरण समझ में नहीं आते, वे नये भारत का सपना देख रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि देश का युवा वोटर अपने सपनों की पूर्ति के लि‍ए एनडीए (राजग) का समर्थन करता है। बिहार में युवा वोटरों की निर्णायक हैसियत देखते हुए प्रधानमंत्री ने उनकी बात की। साथ ही बड़ी सफाई से अपनी बात को राष्‍ट्रवाद व आतंकवाद की ओर मोड़ ले गए।
आतंकवाद के दरभंगा मॉड्यूल की चर्चा
दरभंगा का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि दरभंगा ने आतंक को करीब से देखा है। आतंकवाद ने दरभंगा की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया है। लेकिन अब चौकीदार चौकन्ना है। बीते दिनों बिहार में आतंकवाद के दरभंगा मॉड्यूल की चर्चा पूरे देश में होती रही थी। मोदी का यह कहना कि 'अब न कोई मिलिटेंट होगा और न कोई मॉड्यूल', शायद इसी की ओर इशारा था।
सफाई से पाकिस्‍तान की ओर मोड़ी बात
श्रोताओं की नब्‍ज पकड़ बात को दिशा देने में एक्‍सपर्ट पीएम मोदी आतंकवाद के दरभंगा मॉड्यूल से पाकिस्‍तान पर आ गए। उन्‍होंने श्रीलंका में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए पड़ोस में आतंकवाद की कई फैक्ट्रियां चलने की बात कही तथा सवाल किया कि क्या देश के लिए यह मुद्दा नहीं है? पाकिस्‍तान में किए गए हालिया एयर स्‍ट्राइक की ओर इशारा करते हुए कहा कि ये आज का भारत है, घुस कर मारेगा।
आतंकवाद पर विपक्ष को घेरा
विपक्ष पर हमलावर प्रधानमंत्री ने कहा कि तीन चरणों के मतदान के तक ये जो उछल-उछल के गला फाड़ कर एयर स्ट्राइक के सुबूत मांग रहे थे, अचानक गायब हो गए हैं। जो पहले पाकिस्‍तान के पैरोकारी कर रहे थे, वे अब मोदी और ईवीएम काे गालियां दे रहे हैं। तीन चरणों में लोगों ने इन्‍हें ठीक से समझा द‍िया है। अब ये बौखला गए हैं।
इसके बाद प्रधानमंत्री ने अपना असली संदेश दिया कि देश की रखा मजबूत इरादों की सरकार कर सकती है, न कि महामिलावाट वाले घोटाले के एक्‍सपर्ट। साथ ही चेताया कि ये घोटाले वाले लोग वादों के घोटाले भी करते हैं।
आतंकवाद के साथ राष्‍ट्रवाद पर भी फोकस
आतंकवाद के साथ प्रधानमंत्री ने राष्‍ट्रवाद पर भी फोकस किया। वंदे मातरम के उदघोष को जीवन शक्त‍ि बताते हुए कहा कि कुछ लोगों को इससे समस्‍या है, उन्‍हें भारत माता की जय और वंदे मातरम से नफरत है। ऐसे लोगों की जमानत जब्‍त होनी चा‍ह‍िए।
मजबूत देश के लिए चाहिए मजबूत पीएम
मजबूत ब‍िहार, मजबूत देश की बात करते हुए प्रधानमंत्री ने मजबूत पीएम की भी बात कही। कहा कि सरकार मजबूत होनी चाह‍िए। उन्‍होंने जनता के सहयोग से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक-एक वोट को कीमती बताया।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.