Move to Jagran APP

PU CONVOCATION: 953 विद्यार्थियों को मिलीं उपाधियां, 41 को गोल्‍ड मेडल

पटना विवि के आज हुए शताब्‍दी वर्ष दीक्षा समारोह में 41 टॉपर्स को गोल्‍ड मेडल दिए गए। गोल्‍ड मेडल पाने वालों में लड़कियों का दबदबा रहा।

By Amit AlokEdited By: Published: Sun, 03 Dec 2017 10:23 AM (IST)Updated: Sun, 03 Dec 2017 11:48 PM (IST)
PU CONVOCATION: 953 विद्यार्थियों को मिलीं उपाधियां, 41 को गोल्‍ड मेडल
PU CONVOCATION: 953 विद्यार्थियों को मिलीं उपाधियां, 41 को गोल्‍ड मेडल

पटना [जेएनएन]। पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष में बापू सभागार में आयोजित दीक्षा समारोह में रविवार को 905 विद्यार्थियों को स्नातकोत्तर तथा 48 को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। 41 शोधार्थियों को मुख्य अतिथि गोवा की राज्यपाल ने शोध उपाधि प्रमाणपत्र प्रदान किया।

loksabha election banner

स्नातकोत्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों के 41 विद्यार्थी गोल्ड मेडल की सूची में शामिल थे। इनमें से 38 ने सूबे के राज्यपाल सत्यपाल मलिक से प्रमाणपत्र और गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इससे पहले राज्यपाल मृदुला सिन्हा और सत्यपाल मलिक को कुलपति ने फलों की टोकरी, शॉल और शताब्दी वर्ष का प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया।

प्रोवीसी प्रो. डॉली सिन्हा ने राज्यपाल के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा का स्वागत किया। मौके पर रजिस्ट्रार डॉ. रबींद्र कुमार, साइंस कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सुधीर कुमार श्रीवास्तव, डीएसडब्ल्यू प्रो. एनके झा, परीक्षा नियंत्रक डॉ. आरके मंडल सहित विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्य, विभागाध्यक्ष, शिक्षक और कर्मचारी मौजूद थे।

इन्हें मिला गोल्ड मेडल

इस साल भी गोल्ड मेडल में छात्राओं का दबदबा कायम रहा। 41 में से 26 गोल्ड मेडल छात्राओं ने अपने नाम किए। हिंदी में नम्रता कुमारी, अंग्रेजी में रोहिणी कुमारी, संस्कृत में आशुतोष कुमार, मैथिली में श्वेता कुमारी, बांग्ला में फिरदौस तहर अनवर, अरबी में शहजाद, फारसी में मो. अबरारूल हक, उर्दू में शाहिद वासी, दर्शनशास्त्र में पूजा, पत्रकारिता में पल्लवी पायल, इतिहास में साकेत कुमार रवि, राजनीति शास्त्र में हर्षिता प्रिया, होम साइंस में करुणा, एआइएच एंड ए में राहुल कुमार श्रीवास्तव और सोनी कुमारी, समाजशास्त्र में अभयानंद, अर्थशास्त्र में अदिति को मिला।

वहीं, मनोविज्ञान में शालिनी, भूगोल में वंदना सिंह, पीएम एंड आइआर में रेशम सिन्हा, रूरल स्टडीज में मयंक कुमार, सोशल वर्क में अंकिता कश्यप, संगीत में पल्लवी जोशी, वीमेंस स्टडीज में इमान, मास्टर इन लाइब्रेरी एंड इंफॉरमेशन साइंस में ताबीश कमल, भौतिकी में पूजा कुमारी, रसायनशास्त्र में कुमारी दीप्ति, जंतुविज्ञान में उपासना, वनस्पतिशास्त्र में अभिषेक कुमार, भूगर्भशास्त्र में अंबिका कुमार, गणित में विंध्यवासिनी, सांख्यिकी में अनिक प्रियदर्शी, बॉयोकेमिस्ट्री में भावना प्रिया, जैव-प्रौद्योगिकी में आफरीन, पर्यावरण विज्ञान में श्वेता चंद्रा, हर्बल केमिस्ट्री में नाहिद फतमा, एमसीए में नेहा, कॉमर्स में निशा कुमारी, एमबीए में रितिका सिंह, एमएड में राज कुमार तथा एलएलएम में सुमन कुमारी को गोल्ड मेडल प्रदान किया गया।

दीक्षा समारोह में गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने बापू सभागार में मौजूद विद्यार्थियों से चार वचन लिए। छात्र-छात्राओं ने भी हाथ उठाकर सभी वचनों को जीवन में उतारने का संकल्प लिया। उन्होंने माता-पिता को कभी वृद्धाश्रम नहीं भेजने, विवाह करने के बाद छोटी-छोटी बातों पर पवित्र बंधन को नहीं तोडऩे, नजर के सामने घर या बाहर किसी युवती या औरत के साथ अत्याचार नहीं होने देने तथा गंदगी नहीं फैलाने का वचन दिलाया।

उन्होंने कहा कि ज्ञान के साथ संवेदना का होना बहुत आवश्यक है। तभी भारत की आर्थिक विषमता मिटेगी। शिक्षा के हर पाठ में संवेदना का पुट हो। महाविद्यालयों में केवल 'पैकेज' कमाने वाले छात्रों का निर्माण नहीं, उन्हें संवेदनशील मानव बनाने की शिक्षा मिले। बेहतर शिक्षा मिलने पर दहेज, बाल विवाह तथा नशामुक्ति जैसी कुरीतियां समाज से मिट जाएंगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.