वेबसाइट से बुक होती थी बंगाल और यूपी की कालगर्ल, पटना में देह व्यापार का घिनौना सच आया सामने
Patna Crime वेबसाइट से होती थी बुकिंग जगह के हिसाब से तय होता था पैकेज एग्जीविशन रोड स्थित दयाल होटल से गिरफ्तार आठ युवतियों सहित 17 आरोपितों को भेजा ...और पढ़ें

पटना, जागरण संवाददाता। पटना के गर्दनीबाग इलाके के एक फ्लैट और एक्जीबिशन रोड के एक होटल से देह व्यापार में संलिप्त आठ युवतियों संग होटल मालिक, कर्मी, दलाल व पकड़े गए सभी 17 आरोपितों को जेल भेज दिया गया है। इसके पहले हुई पूछताछ में होटल कर्मी और देह व्यापार में संलिप्त दलाल ने बताया कि इस काम के लिए दो से तीन वेबसाइट बनायी गई थीं। इस पर लड़कियों की तस्वीर के साथ दलाल का नंबर दिया गया था। होटल से पकड़ी गई युवतियां काफी समय से इस धंधे में संलिप्त हैं। वे किसी के दबाव में होटल नहीं आई थी। पकड़ी गई लड़कियां अन्य को भी बहला फुसलाकर इस धंधे में धकेल देती थीं। पकड़ी गई तीन युवतियों को बंगाल से बुलाने के लिए 18 हजार रुपये दिए गए थे। जबकि अन्य के लिए जगह के हिसाब से पैकेज तय होता था।
कई राज्य के बड़े शहरों तक है युवतियों का संपर्क
सात में छह युवतियां बंगाल की थीं, जबकि एक बनारस से आई थी। एक दलाल की पत्नी भी धंधे में संलिप्त थी। यूपी से बुलाई गई युवती एक दिन पहले पटना आई थी, जबकि बंगाल की तीन युवतियों के साथ एक अन्य युवती भी आई थी, जिसे गर्दनीबाद स्थित एक फ्लैट में भेजा गया था। गिरफ्तार दलाल ने पुलिस को चौंकाने वाली जानकारियां दी हैं। ऐसा नहीं कि पकड़ी गई युवतियां सिर्फ पटना में आई थीं। इनका कनेक्शन यूपी, दिल्ली, झारखंड समेत बिहार के कई अन्य महानगर तक था।
वाट्सएप ग्रुप में बुकिंग, एडवांस रकम के बाद कोड
सूत्रों की मानें तो गिरफ्तार दलाल ही युवतियों को पटना बुलाता और उन्हें किराये की गाड़ी से होटल तक ले जाता था। फिर होटल से उन्हें स्टेशन तक छोड़ता था। इस दौरान टिकट भी वहीं देता था। युवती को बुलाने और भेजने से लेकर होटल का पूरा खर्च ग्राहक को देना पड़ता था। वेबसाइट से मिले नंबर पर बातचीत के बाद दलाल ग्राहक को टेलीग्राम, व्हाट्सएप या अन्य साइट के जरिए मैसेज करता था। तस्वीरें भेजी जाती थीं। एडवांस की रकम ई-वालेट में ली जाती थी। इसके बाद लोकल दलाल को एक कोड दिया जाता था, जो वहां के ग्राहक से संपर्क कर ठिकाना बताता था।
पटना में फ्लैट और होटल तक ठिकाना
पूछताछ में पकड़ी गई लड़कियों और दलाल ने पुलिस को कई अन्य ठिकानों की जानकारी भी दी है। उन्होंने उन होटल और फ्लैट के बारे में भी बताया, जहां वे जा चुकीं है या फिर उनके गिरोह की अन्य युवतियां भेजी जाती हैं। देह व्यापार में एक दर्जन से अधिक लोग संलिप्त हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।