Patna News: जाम से कराह रहा नौबतपुर, 2 किलोमीटर तय करने में लग रहे तीन घंटे
नौबतपुर शहर कई दिनों से जाम की समस्या से जूझ रहा है जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं। बिहटा सरमेरा तिराहे से छोटी टंगरैला पुल तक और अस्पताल रोड जैसे कई मुख्य मार्गों पर दिनभर जाम लगा रहता है। नो एंट्री में बड़े वाहनों के प्रवेश के कारण स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। थानाध्यक्ष के अनुसार पुल निर्माण तक इस समस्या का समाधान मुश्किल है।

संवाद सूत्र, नौबतपुर। पिछले कई दिनों से अन्य शहर की तरह ही नौबतपुर भी जाम से कराह रहा है। पुलिस-प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद भी इस समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है।
नौबतपुर नगर क्षेत्र में बिहटा सरमेरा तिराहे से लेकर छोटी टंगरैला पुल तक पूरे दिन जाम लगता रहता है। इसी तरह अस्पताल रोड, श्री नगर बिक्रम मोड़, पड़ाव, देवी स्थान रोड इत्यादि में भी लोगों को दिन में जाम से जूझना पड़ता है।
जाम लगने की प्रमुख वजह नो इंट्री वाले मार्ग में ट्रक, हाईवा समेत बड़े वाहनों का परिचालन है। सोन नगर मुख्य मार्ग में बड़े वाहनों का प्रवेश इसकी मुख्य वजह है।
हर रोज बड़े बड़े अफसरों का आना जाना
आश्चर्य की बात यह है कि इसी मार्ग से गयाजी, जहानाबाद, औरंगाबाद से प्रति दिन बड़े-बड़े अफसर का आना जाना होता है। हर तरह से आने के बाद निसरपुरा लाक पर आकर जाम में फंस जाते है।
जब दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतार लगती है तब पुलिस कर्मी सक्रिय हो जाते हैं। आए दिन की तरह गुरुवार को भी नौबतपुर में सभी मुख्य मार्ग सुबह से ही जाम रहा।
थानाध्यक्ष रजनीश केसरी ने बताया कि जब तक पुल का निर्माण नहीं हो जाता तब तक जाम की समस्या यू ही लोगों को सताते रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।