Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Patna News: पूर्णिया लूटकांड में संलिप्त बदमाशों का पटना से बना था फर्जी आधार कार्ड, दो आरोपी गिरफ्तार

Tanishq Showroom Loot Case पूर्णिया के तनिष्क शोरूम से आभूषण लूट मामले में शामिल चार बदमाशों के फर्जी आधार कार्ड पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र की शिवपुरी कॉलोनी स्थित लगन स्टूडियो में बनाए गए थे। इसकी जानकारी सिटी एसपी (मध्य) चंद्र प्रकाश ने शुक्रवार को दी। एक युवक का स्टूडियो शास्त्री नगर की शिवपुरी कॉलोनी के कपिला कांप्लेक्स में है।

By Prashant Kumar Edited By: Prateek Jain Updated: Sun, 04 Aug 2024 02:32 PM (IST)
Hero Image
फर्जी आधार कार्ड के मामले में पुलिस ने दो आरोप‍ियों को गिरफ्तार किया है।

जागरण संवाददाता, पटना। पूर्णिया के तनिष्क शोरूम से आभूषण लूट मामले में शामिल चार बदमाशों के फर्जी आधार कार्ड पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र की शिवपुरी कॉलोनी स्थित लगन स्टूडियो में बनाए गए थे।

इस मामले में पुलिस ने आधार कार्ड बनवाने वाले नवनीत कुमार (आउटा, हाथीदह, पटना) और स्टूडियो मालिक आयुष कुमार वर्मा (मिथिला कालोनी, दीघा) को गिरफ्तार किया है।

आयुष का स्टूडियो शास्त्री नगर की शिवपुरी कॉलोनी के कपिला कांप्लेक्स में है। वहां से 38 आधार कार्ड के अलावा कई दस्तावेज और लगभग दर्जन भर उपकरण एवं मोबाइल जब्त किए गए। इसकी जानकारी सिटी एसपी (मध्य) चंद्र प्रकाश ने शुक्रवार को दी।

नशे की हालत में पकड़ा गया था नवनीत

31 जुलाई को पूर्णिया पुलिस की सूचना पर इंद्रपुरी मोहल्ले से नवनीत को पकड़ा गया था। तब वह नशे की हालत में था। वह बचाओ, बचाओ चिल्लाने लगा था, जिसके बाद पुलिसकर्मियों को अपहरणकर्ता समझ कर लोगों ने 112 नंबर पर काल कर दी थी।

नवनीत पर पाटलिपुत्र थाने में उत्पाद अधिनियम के तहत भी प्राथमिकी की गई है। एसपी ने बताया कि उसके मोबाइल में पूर्णिया लूटकांड में शामिल आदित्य सिंह, साहिल सिंह, अंकित मिश्रा और रौशन दुबे के आधार कार्ड की साफ्ट कापी मिली थी।

पूछताछ के बाद उगला शिवम और नत्था के नाम पूछताछ के बाद नवनीत ने बताया कि बेउर जेल में बंद शिवम कुमार ने पूर्णिया लूटकांड की साजिश रची थी। उसके कहने पर वह आयुष के स्टूडियो में आधार कार्ड बनवाने गया था।

इस दौरान सुजीत कुमार उर्फ नत्था उसके संपर्क में था। फर्जी दस्तावेज तैयार करने की बाबत शास्त्री नगर थाने में एक और प्राथमिकी की गई है, जिसमें नवनीत एवं आयुष के अलावा शिवम और नत्थु को भी अभियुक्त बनाया गया है।

इस मामले में पुलिस शिवम को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। एसपी ने बताया कि स्टूडियो की तलाशी के वक्त वीडियोग्राफी कराई गई थी। वहां से एफएसएल की टीम ने भी साक्ष्य एकत्र किए हैं।

यह भी पढ़ें - 

Patna News: कंकड़बाग में सड़क किनारे इंसान का कटा पैर मिलने से हड़कंप, CCTV खंगाल रही पुलिस

Tanishq Showroom Loot: पूर्ण‍िया में हुई लूट के केस में बंगाल पुलिस की ली जाएगी मदद, Bihar PHQ ने रखा 3 लाख इनाम