Patna News: पूर्णिया लूटकांड में संलिप्त बदमाशों का पटना से बना था फर्जी आधार कार्ड, दो आरोपी गिरफ्तार
Tanishq Showroom Loot Case पूर्णिया के तनिष्क शोरूम से आभूषण लूट मामले में शामिल चार बदमाशों के फर्जी आधार कार्ड पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र की शिवपुरी कॉलोनी स्थित लगन स्टूडियो में बनाए गए थे। इसकी जानकारी सिटी एसपी (मध्य) चंद्र प्रकाश ने शुक्रवार को दी। एक युवक का स्टूडियो शास्त्री नगर की शिवपुरी कॉलोनी के कपिला कांप्लेक्स में है।
जागरण संवाददाता, पटना। पूर्णिया के तनिष्क शोरूम से आभूषण लूट मामले में शामिल चार बदमाशों के फर्जी आधार कार्ड पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र की शिवपुरी कॉलोनी स्थित लगन स्टूडियो में बनाए गए थे।
इस मामले में पुलिस ने आधार कार्ड बनवाने वाले नवनीत कुमार (आउटा, हाथीदह, पटना) और स्टूडियो मालिक आयुष कुमार वर्मा (मिथिला कालोनी, दीघा) को गिरफ्तार किया है।
आयुष का स्टूडियो शास्त्री नगर की शिवपुरी कॉलोनी के कपिला कांप्लेक्स में है। वहां से 38 आधार कार्ड के अलावा कई दस्तावेज और लगभग दर्जन भर उपकरण एवं मोबाइल जब्त किए गए। इसकी जानकारी सिटी एसपी (मध्य) चंद्र प्रकाश ने शुक्रवार को दी।
नशे की हालत में पकड़ा गया था नवनीत
यह भी पढ़ें -
Patna News: कंकड़बाग में सड़क किनारे इंसान का कटा पैर मिलने से हड़कंप, CCTV खंगाल रही पुलिस