Patna News: विजिलेंस विभाग की बड़ी कार्रवाई, BDO और अकाउंटेंट 1.5 लाख कैश और ASI 50,000 के साथ गिरफ्तार
बिहार में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने भ्रष्ट लोकसेवकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अररिया में एक प्रखंड विकास पदाधिकारी और अकाउंटेंट को डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। वहीं पटना में शास्त्री नगर थाने के एएसआई को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। दोनों मामलों में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है।

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में भ्रष्ट लोकसेवकों के खिलाफ निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की कार्रवाई लगातार जारी है। बुधवार को निगरानी ने दो अलग-अलग कार्रवाई में अररिया से जहां एक प्रखंड विकास पदाधिकारी और अकाउंटेंट को डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है।
वहीं, पटना में शास्त्री नगर थाने में पदस्थापित एक एएसआई को ₹50000 की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार भ्रष्टाचारियों से पूछताछ चल रही है। पूछताछ के बाद इन्हें विशेष निगरानी कोर्ट में पेश किया जाएगा।
अररिया निवासी कलानंद सिंह ने निगरानी में शिकायत दर्ज कराई थी की अररिया के रानीगंज प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी रितम कुमार चौहान और अकांटेट आदित्य कुमार के जरिये बिल भुगतान करने की एवज में डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं। अकाउंटेंट आदित्य ने कहा था कि जब तक डेढ़ लाख रुपए का चढ़ावा नही दिया जाएगा आगे के बिल भुगतान नहीं होंगे।
निगरानी ने इस लिखित शिकायत की सत्यता जांच कराई और आरोप को सही पाया। इसके बाद निगरानी ने बिंदेश्वर प्रसाद डीएसपी के नेतृत्व में एक धावा दल का गठन किया। बुधवार को जब बीडीओ अकाउंट आदित्य के जरिये डेढ़ लाख रुपए रिश्वत ले रहे थे उसी वक्त निगरानी की टीम ने उन्हें धरदबोचा। इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
निगरानी की दूसरी कार्रवाई पटना जिले में हुई। शास्त्री नगर थाने में एएसआई अजीत कुमार को निगरानी ने महुआ बाग से 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। नूरजहां नामक एक महिला ने शिकायत दी थी कि उसके पुत्र का नाम प्राथमिकी से हट के एवज में उनसे 50 हजार रुपए की रिश्वत की माग थाने में गैनत एएसआई अजीत कुमार 50 हजार की रिश्वत की मांग कर रहे हैं।
इस मामले की जांच की जिम्मेदारी निगरानी अन्वेषण ब्यूरो को दी थी। इस मामले में निगरानी ने कार्रवाई की और शास्त्री नगर थाने में पदस्थापित एएआई अजित कुमार को 50 हजार रुपए के साथ गिरफ्तार कर लिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।