Move to Jagran APP

पटना पंचायत, मुखिया चुनाव: 94 हजार उम्‍मीदवारों की आज तय होगी किस्‍मत, छठे चरण का मतदान शुरू

Patna Panchayat Chunav 6th Phase बिहार में पंचायत चुनाव के छठे चरण का मतदान शुरू हो चुका है। चुनाव परिणाम के लिए इस बार करनी होगी प्रतीक्षा 13 और 14 नवंबर को होगी मतों की गिनती। 37 जिलों के 57 प्रखंडों में शाम पांच बजे तक होगा मतदान

By Shubh Narayan PathakEdited By: Published: Wed, 03 Nov 2021 07:04 AM (IST)Updated: Wed, 03 Nov 2021 07:04 AM (IST)
पटना पंचायत, मुखिया चुनाव: 94 हजार उम्‍मीदवारों की आज तय होगी किस्‍मत, छठे चरण का मतदान शुरू
छठे चरण के पंचायत चुनाव के लिए मतदान शुरू। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar Panchayat Mukhia Chunav 2021: बिहार में त्रि-स्तरीय पंचायत और ग्राम कचहरियों के लिए बुधवार को छठे चरण का मतदान हो रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग ने 37 जिलों के 57 प्रखंडों में सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। आयोग की ओर से 848 पंचायतों में 7,862 मतदान भवनों में 11,959 बूथ बनाए गए हैं। अहम यह है कि इस चरण के प्रत्याशियों और जनता को चुनाव परिणाम के लिए दस दिन प्रतीक्षा करनी होगी। अमूमन मतदान के दो दिनों के बाद मतगणना हो रही, लेकिन दीपावली और छठ के कारण इस चरण की मतगणना 10 दिन बाद यानी 13 और 14 नवंबर को होगी।

loksabha election banner

26 हजार दो सौ सीटों के लिए होगा चुनाव

छठे चरण में 26 हजार दो सौ पदों के लिए चुनाव होगा। इसमें पंचायत सदस्य के 11,592, मुखिया के 848, पंचायत समिति सदस्य के 1,186, जिला परिषद सदस्य के 134, पंच के 11,592 और सरपंच के 848 सीटों के लिए चुनाव शामिल हैं। इस चरण में चुनाव लड़ने वालों की कुल संख्या 94,188 है। इसमें 43,840 पुरुष और 50,348 महिला उम्मीदवार शामिल हैं।

LIVE बिहार पंचायत, मुखिया चुनाव: 37 जिलों में वोटिंग से जुड़ा हर अपडेट यहां पाएं

3540 हुए निर्विरोध निर्वाचित

छठे चरण में 3,540 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए है। पंचायत सदस्य के 135, पंच के 3,403, सरपंच के एक और पंचायत समिति सदस्य के एक पद शामिल हैं। इस चरण में पंच के 144 पदों के लिए कोई नामांकन नहीं हुआ। ऐसे में यह पद रिक्त रह गए।

पंचायत सदस्य के लिए 53,192 उम्मीदवार मैदान में

पंचायत सदस्य के लिए 53,192 उम्मीदवार (25,218 पुरुष व 27,974 महिला) चुनाव मैदान में हैं। वहीं, मुखिया के लिए 6,976 ( 3,392 पुरुष व 3,584 महिला), पंचायत समिति सदस्य के लिए 7844 (3,712 पुरुष व 4,132 महिला), जिला परिषद सदस्य के लिए 1,378 (606 पुरुष व 772 महिला), पंच हेतु 19,633 (8,222 पुरुष एवं 11,411 महिला) और सरपंच हेतु 5,165 (2,690 पुरुष एवं 2,475 महिला) उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.