पटना हाईकोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट से कहा- बिहार में शराबबंदी कानून के चलते जमानत याचिकाओं में भारी वृद्धि
शराबबंदी कानून लागू होने के कारण जमानत याचिकाओं में भारी वृद्धि हुई है। लगभग 25 प्रतिशत नियमित जमानत याचिकाएं केवल शराबबंदी से जुड़ी हैैं। हाईकोर्ट ने शीर्ष अदालत को बताया कि 39622 जमानत आवेदन में 21671 अग्रिम और 17951 नियमित जमानत लंबित हैं।