Move to Jagran APP

Patna Crime: पटना में कारोबारी से पिस्टल सटा छह लाख की लूट, कोढ़ा गैंग पर पुलिस को शक

Patna Crime News पटना में बेखौफ अपराधी लगातार पुलिस को चुनौती दे रही हैं। मंगलवार को राजेन्द्र नगर पुलिस पर पिस्टल सटा कर छह लाख रुपये लूट लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधी फरार हो गए।

By JagranEdited By: Rahul KumarPublished: Tue, 27 Sep 2022 07:10 PM (IST)Updated: Tue, 27 Sep 2022 07:10 PM (IST)
Patna Crime: पटना में कारोबारी से पिस्टल सटा छह लाख की लूट, कोढ़ा गैंग पर पुलिस को शक
पटना में कारोबारी से छह लाख की लूट। सांकेतिक तस्वीर

जागरण संवाददाता, पटना। बेखाफ अपराधियों ने कदमकुआं थाना क्षेत्र में राजेंद्र नगर ओवरब्रिज पर मंगलवार को दिनदहाड़े ट्रांसपोर्ट के कारोबारी पर पिस्टल तान छह लाख रूपये और उनकी बाइक लूटकर फरार हो गए। वारदात को दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने अंजाम दिया।

loksabha election banner

इनमें दो अपराधी अपाचे बाइक पर सवार थे, दो अन्य बाइक से थे। वारदात की सूचना मिलते ही कदमकुआं थाने की पुलिस और टाउन डीएसपी अशोक कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए। पुलिस छिनतई की बात कह रही थी, लेकिन पीड़ित मनोज कुमार ने हथियार का भय दिखा कर नकदी लूटने का दावा किया। बहरहाल, सिटी एसपी ने बताया कि जांच चल रही है। आरोपितों की पहचान कर गिरफ्तारी सुनिश्चित कराई जाएगी।

भांजे के साथ बैंक गए थे मनोज

खेमनीचक निवासी मनोज की सत्यम एक्सप्रेस नामक ट्रांसपोर्ट कंपनी है। मंगलवार दोपहर वे बाइक से राजेंद्र नगर एचडीएफसी बैंक पहुंचे। वहां इनके भांजे भी आए। उन्होंने सात लाख नकदी की निकासी की। बैंक परिसर में ही उन्होंने एक लाख रुपए भांजे को दे दिए, फिर बाकी कैश को अपनी बाइक की डिक्की में रखकर घर लौट रहे थे।

डिक्की नहीं खुलने पर लूट ली बाइक

मनोज के मुताबिक, वैशाली गोलंबर से आगे बढ़कर जैसे ही वे राजेंद्र नगर ओवरब्रिज पर पहुंचे कि दो बाइक से रहे चार बदमाशों ने उन्हें घेर कर रोक लिया। वे विरोध करने की कोशिश करते लेकिन, एक अपराधी ने उन्हें हथियार दिखाया। फिर डिक्की से जबरन रूपये निकलने लगा। मनोज हथियार देखकर सहम गए और अपनी काले रंग की बाइक उतर गए। अपराधी बाइक सहित कैश लूटकर फरार हो गए। पीड़ित इन रुपयों से पेट्रोल पंप का उधार चुकाने वाले थे। बाकी रकम व्यवसाय पर खर्च होता।

कोढ़ा गैंग पर संदेह, हाथ नहीं लगे अपराधी

मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके की नाकाबंदी कर वाहनों की जांच में जुट गई। देर शाम तक अपराधियों का कोई सुराग हाथ नहीं मिला। घटनास्थल के पास सीसी कैमरे नहीं हैं। पुलिस बैंक का सीसीटीवी फुटेज निकलकर ले गई है। घटना दिन के करीब 12:20 की बताई जा रही है। बैंक के आसपास का डंप डाटा भी निकाला जा रहा है। प्रारंभिक जांच में कोढ़ा गिरोह के सदस्यों की कारिस्तानी बताई जा रही थी। अब पुलिस मान रही है कि लाइनर के जरिए लुटेरों को सुराग हाथ लगा होगा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.