Move to Jagran APP

पटना में कोरोना ने बढ़ाई संक्रमण रफ्तार, दो दिनों में 82 की मौत; 5772 नए पॉजिटिव मिले

Patna CoronaVirus Alert कोरोना संक्रमण ने रफ्तार बढ़ा दी है। पटना जिले में बीते दो दिनों में 82 मरीजों की मौत चार बड़े सरकारी अस्पतालों में हो गई। जबकि 5772 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 17590 पर पहुंच गए हैं।

By Akshay PandeyEdited By: Published: Mon, 03 May 2021 10:36 AM (IST)Updated: Mon, 03 May 2021 10:36 AM (IST)
पटना में कोरोना ने बढ़ाई संक्रमण रफ्तार, दो दिनों में 82 की मौत; 5772 नए पॉजिटिव मिले
बिहार की राजधानी पटना में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही। प्रतीकात्मक तस्वीर।

जागरण संवाददाता, पटना: बिहार में कोरोना का सबसे अधिक असर राजधानी पटना में है। कोरोना संक्रमण ने रफ्तार बढ़ा दी है। पटना जिले में बीते दो दिनों में 82 मरीजों की मौत चार बड़े सरकारी अस्पतालों में हो गई। जबकि 5772 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इसमें एम्स, आइजीआइएमएस, पीएमसीएच और एनएमसीएच के स्वास्थ्य कर्मी व डॉक्टर भी शामिल हैं। पटना में अब कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 17590 पर पहुंच गए हैं। ऐसे में चिंता बढ़ गई है। 

prime article banner

इन अस्पतालों में इतनों की मौत

रविवार को चार सरकारी अस्पतालों में 38 संक्रमितों की मौत हो गई जबकि 2746 नए संक्रमित मिले। इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में सात, एम्स में 11, एनएमसीएच में 11 एवं पीएमसीएच में 10 मरीजों की मौत हो गई। शनिवार को आइजीआइएमएस में आठ, एम्स में 12, पीएमसीएच में 10 और एनएमसीएच में 14 मरीजों की मौत हुई थी। पीएमसीएच में मरने वालों में पटना की शोभा देवी, अलका पांडेय, उषा देवी और रियाज हसन शामिल हैं। वहीं अन्य मृतकों में सिवान के नीरज श्रीवास्तव, समस्तीपुर के विनोद कुमार, नवादा की रमावती देवी, नालंदा के नंदकिशोर और समस्तीपुर के रामानंद यादव हैं। 

एम्स में इनकी थमी सांसें

एम्स में मरने वालों में पटना के संजीव कुमार, संगीता सिंह, विंदेश्वर राय, माया सिन्हा, कांति शर्मा, ऊषा किरण और डॉ. हुसैन अहमद हैं। अन्य मृृतकों में भोजपुर की सरोजनी सिन्हा, प्रकाश मिश्रा, छपरा के विनोद सिंह और मुजफ्फरपुर के विनोद रजक शामिल हैं।

संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17590

शनिवार को पटना में रिकॉर्ड 3024 कोरोना संक्रमित मिले। पटना में अब कुल संक्रमितों की संख्या 107965 हो गई है। स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 89588 हो गई है। अब कुल एक्टिव संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17590 पर पहुंच गई है। पीएमसीएच के कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों की संख्या 102 हो गई है। वहीं एम्स पटना में कुल भर्ती मरीजों की संख्या 331 हो गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.