पटना में रेलवे स्टेशनों पर चोरी की वारदातों का खुलासा, नौ चोर गिरफ्तार
पटना में जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने रेलवे स्टेशनों पर छापेमारी कर यात्रियों का सामान चुराने वाले गिरोह के नौ बदमाशों को गिरफ्तार किया। पटना जंक्शन से पांच और गया रेलवे स्टेशन से चार बदमाश चोरी के मोबाइल फोन के साथ पकड़े गए। सभी आरोपियों को रेल कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

जागरण संवाददाता, पटना। जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने सोमवार की रात रेलवे स्टेशनों पर छापेमारी कर यात्रियों का सामान चुराने वाले गिरोह के नौ बदमाशों को गिरफ्तार किया।
इनमें से पांच बदमाशों को पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या दो के पास से गिरफ्तार किया गया, जिनकी पहचान आकाश कुमार, दीपक कुमार, अमन कुमार, मोहम्मद सैप और राजू कुमार के रूप में हुई है।
तलाशी के दौरान इनके पास से चोरी के पांच मोबाइल बरामद किए गए। गया रेलवे स्टेशन पर शर्मा कुमार, दीपक कुमार, रिंकू पाल और एक नाबालिग को चोरी के चार मोबाइल के साथ पकड़ा गया।
सभी आरोपियों के खिलाफ रेल थाने में मामला दर्ज कर उन्हें रेल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।