Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: बिहार के डेढ़ लाख से अधिक टीचरों को जल्द मिलेगी खुशखबरी, वेतन को लेकर आ गया बड़ा अपडेट

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 12:40 PM (IST)

    Bihar Teacher News बिहार के सरकारी स्कूलों में कार्यरत लगभग 1.5 लाख शिक्षकों की वेतन विसंगति जल्द ही दूर की जाएगी। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने ग्रीष्मावकाश के बाद शिक्षकों से वेतन संबंधी आपत्तियां लेने के निर्देश दिए हैं। वेतन का पुन निर्धारण होगा और बकाया भुगतान भी किया जाएगा।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के सरकारी विद्यालयों में सेवारत डेढ़ लाख से ज्यादा शिक्षकों की वेतन विसंगति यथाशीघ्र दूर होगी। विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश के समापन के बाद शिक्षकों से वेतन विसंगति संबंधित आपत्तियां ली जाएंगी।

    इसके लिए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने संबंधित अधिकारियों को तैयारी करने का निर्देश दिया है। निर्देश के अनुसार, शिक्षकों के वेतन का पुनर्निर्धारण होगा तथा पुनर्निर्धारित वेतन में बकायों का भुगतान भी होगा।

    बजट सत्र के दौरान शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बिहार विधान परिषद में शिक्षकों की वेतन विसंगति और सेवा निरंतरता का लाभ देने की घोषणा की थी। तकरीबन तीन माह बाद शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों के लंबित मामलों का निष्पादन हेतु आवश्यक कदम उठाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि राज्य के सरकारी विद्यालयों में नियोजित और इस श्रेणी से विशेष बने शिक्षकों की वेतन विसंगतियाें को तब शिक्षा सचिव की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई थी।

    उसकी रिपोर्ट के आधार पर समीक्षा कर विभाग ने प्राथमिकता के आधार पर 31 जुलाई से पहले शिक्षकों की वेतन विसंगति को दूर करने की डेडलाइन तय की है।

    रोचक यह कि वेतन विसंगति की स्थिति यह है कि माध्यमिक शिक्षकों से अधिक प्राथमिक शिक्षकों को वेतन मिल रहा है। संवर्ग परिवर्तन होने की स्थिति में शिक्षकों की वरीयता प्रभावित हो रही है। जो शिक्षक 15-20 वर्षों से कार्य कर रहे हैं, उन्हें सेवा निरंतरता का लाभ मिलना ही चाहिए जिसमें कई तरह की विसंगति है।

    यह भी पढ़ें- 

    Bihar News: बिहार की चार लाख महिला कर्मियों के लिए खुशखबरी, नीतीश सरकार ने दिया बड़ा तोहफा