Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amrit Bharat Train: पटना सहित पूर्व मध्य रेलवे की स्पेशल ट्रेन बनेगी अमृत भारत, तैयारी शुरू

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 10:36 PM (IST)

    पटना में ट्रेन ऑन डिमांड स्पेशल ट्रेनों को अमृत भारत रैक से बदला जाएगा जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधाएँ मिलेंगी। रेलवे बोर्ड के निर्देश पर पूर्व मध्य रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है। पटना-बांद्रा समेत कुछ ट्रेनों की सेवा अवधि बढ़ाई गई है। प्रधानमंत्री ने बिहार को चार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें समर्पित की हैं जो आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं।

    Hero Image
    पटना सहित पूर्व मध्य रेलवे की स्पेशल ट्रेन बनेगी अमृत भारत, तैयारी शुरू

    जागरण संवाददाता, पटना। पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल सहित अन्य जोनों में चल रही ट्रेन आन डिमांड (टीओडी) स्पेशल ट्रेनों को जल्द ही अमृत भारत की रैक बदली जाएगी। इस पहल से ये ट्रेनें नियमित हो जाएंगी और यात्रियों को कम किराये में बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे बोर्ड के निर्देश के बाद पूर्व मध्य रेलवे ने इस दिशा में तैयारियां शुरू कर दी हैं। सूत्रों के अनुसार, पटना-बांद्रा, पटना-एलटीटी, और दानापुर-चेन्नई जैसी टीओडी ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों की सेवा अवधि बढ़ाई है।

    हालांकि, इन ट्रेनों को अमृत भारत रेक में बदलने की प्रक्रिया कब शुरू होगी, इसकी तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार को चार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात दी, जिसमें राजेंद्र नगर टर्मिनल-नई दिल्ली (प्रतिदिन), दरभंगा-लखनऊ, मालदा टाउन-लखनऊ, और बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार शामिल हैं।

    ये ट्रेनें आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं, जिनमें एलएचबी कोच, एलईडी लाइट्स, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट और बायो-टायलेट शामिल हैं। रेलवे प्रशासन का लक्ष्य इन ट्रेनों के जरिए बिहारवासियों को सस्ती, तेज और आरामदायक यात्रा प्रदान करना है।

    चार जोड़ी विशेष ट्रेनों की परिचालन अवधि में विस्तार

    रेलवे ने यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए चार जोड़ी विशेष ट्रेनों की परिचालन अवधि को बढ़ाने का फैसला किया है। यह कदम यात्रियों की सुविधा और आवागमन को आसान बनाने के लिए उठाया गया है।

    पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने कहा कि यह निर्णय यात्रियों की बढ़ती मांग और भीड़ को कम करने के लिए लिया गया है।

    ट्रेनों का विवरण

    • वलसाड-दानापुर स्पेशल: चार अगस्त से 29 सितंबर तक हर सोमवार को वलसाड से चलेगी।
    • दानापुर-वलसाड स्पेशल: दानापुर से पांच अगस्त से 30 सितंबर तक हर मंगलवार को रवाना होगी।
    • उधना-पटना स्पेशल: उधना से आठ अगस्त से 26 सितंबर तक हर शुक्रवार को रवाना होगी।
    • पटना-उधना स्पेशल: पटना से नौ अगस्त से 27 सितंबर तक हर शनिवार को चलेगी।
    • डॉ. अम्बेडकर नगर-पटना स्पेशल: डॉ. अम्बेडकर नगर से सात अगस्त से 25 सितंबर तक हर गुरुवार को चलेगी।
    • पटना-डॉ. अम्बेडकर नगर स्पेशल: पटना से आठ अगस्त से 26 सितंबर तक हर शुक्रवार को रवाना होगी।