पटना, जागरण संवाददाता। पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से अब 25 रुपये में एयरपोर्ट और एम्स पहुंच सकते हैं। गांधी मैदान और दानापुर स्टेशन के लिए लिए भी सीधे नगर बस सेवा की सुविधा पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से मिलेगी। शनिवार को चारो जगह से बसों का ट्रायल किया गया। पहले चरण में 15 नगर सेवा की बसें पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से चलेगी। पथ परिवहन निगम ने ट्रायल को सफल बताया है। नगर बस की वन स्टाप तक न्यूनतम छह रुपये किराया निर्धारित किया गया है।

नगर सेवा में 35 एसी सहित 145 बसें शामिल 

नगर बस सेवा में बसों की संख्या बढ़कर 145 हो गई है। इसमें 35 एसी बसें और 105 नन एसी बसे चल रही हैं। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम बसों की संख्या बढ़ाकर सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट सेवा की तरफ शहरवासियों को आकर्षित करने का प्रयास किया है। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम नयी बसों को हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बिहारशरीफ और बिहटा रूट पर भी डाला है। नगर बस सेवा में अब एक भी डीजल बस नहीं रह गई हैं।

बांकीपुर बस पड़ाव से खुलती है बसें 

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम नगर बस सेवा का परिचालन गांधी मैदान स्थित बांकीपुर बस पड़ाव से करता है। बांकीपुर बस पड़ाव से बसें कारगिल चौक पहुंचती है। वहां से विभिन्न रूटों पर निकलती है।

जीपीएस और पैनिक बटन से सुसज्जित 

नगर सेवा की सभी बसों में जीपीएस के साथ-साथ पैनिक बटन लगाया गया है। महिला सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया गया है।

बेली रोड पर चल रही है 69 बसें 

बेलीरोड पर 69 बसें चल रही हैं। पांच मिनट के अंदर एक बस आ जाती है। दानापुर बस स्टैंड, दानापुर रेलवे स्टेशन और बिहटा जाने वाली बसें बेलीरोड होते हुए चलती हैं। पटना एम्स रूट और बिहटा रूट पर 24-24 बसें चल रही हैं। एम्स जाने के लिए यात्रियों की संख्या बढ़ते जा रही है।

नन एसी का न्यूनतम किराया 6 तो एसी का 11 रुपये

नन एसी बसों में न्यूनतम किराया छह रुपये है। जबकि इलेक्ट्रीक बस सहित सभी तरह की एसी बसों में न्यूनतम किराया 11 रुपये है।

पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से चलने वाली बसों का किराया

Edited By: Aditi Choudhary