Move to Jagran APP

पहली जनवरी पर मालामाल हुए राजधानी के पार्क

नववर्ष के पहले दिन राजधानी वाटिका में टिकट बिक्री का राजस्व 15 गुणा बढ़ा

By JagranEdited By: Published: Thu, 02 Jan 2020 11:40 PM (IST)Updated: Thu, 02 Jan 2020 11:40 PM (IST)
पहली जनवरी पर मालामाल हुए राजधानी के पार्क
पहली जनवरी पर मालामाल हुए राजधानी के पार्क

पटना। नववर्ष के पहले दिन राजधानी वाटिका में टिकट बिक्री का राजस्व 15 गुणा तो संजय गांधी जैविक उद्यान में 12 गुणा बढ़ गया। राजधानी के अन्य पार्को में शिवाजी पार्क टिकट बिक्री के मामले में प्रथम स्थान पर रहा।

loksabha election banner

नववर्ष के प्रथम दिन राजधानी वाटिका में सबसे अधिक 35,215 दर्शक भ्रमण के लिए पहुंचे। यहां प्रवेश टिकट का मूल्य सामान्य दिनों से ढाई गुणा अधिक था। उसके बाद भी पर्यटकों की संख्या में आठ गुणा वृद्धि दर्ज की गई। औसतन एक दिन में एक लाख रुपये के टिकट बेचने वाली राजधानी वाटिका में साल के पहले दिन 15.65 लाख रुपये के टिकट बिके। यहां प्रति वयस्क 20 रुपये के स्थान पर 50 रुपये तथा प्रति शिशु 10 रुपये के स्थान पर 25 रुपये में प्रवेश दिया गया था। राजधानी वाटिका में 27,536 वयस्क दर्शक तथा 7679 बच्चे जश्न मनाने के लिए पहुंचे थे।

संजय गांधी जैविक उद्यान ने टिकट बिक्री के मामले में सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए। पहली बार एक दिन में 25.19 लाख रुपये का राजस्व टिकट बिक्री से संग्रह किया गया। औसतन यहां हर रोज दो लाख रुपये के टिकट बेचे जाते हैं। नववर्ष के प्रथम दिन जश्न मनाने वालों की भीड़ नियंत्रित करने के लिए उद्यान प्रशासन ने प्रवेश दर प्रति वयस्क सवा तीन गुणा और प्रति शिशु पांच गुणा बढ़ा दी थी। प्रति वयस्क 30 रुपये के बदले 100 रुपये तथा प्रति शिशु 10 रुपये के बदले 50 रुपये में प्रवेश दिया गया। वर्ष के पहले दिन चिड़ियाघर में 27,254 दर्शक भ्रमण के लिए आए। इनमें 22,734 वयस्क दर्शक तथा 4,517 बच्चे शामिल थे।

शहर के सभी पार्को में सबसे ज्यादा भीड़ कंकड़बाग के शिवाजी पार्क में रही। यहां औसतन प्रतिदिन 10 हजार रुपये के टिकट बेचे जाते हैं। नववर्ष के पहले दिन यहां 1.17 लाख रुपये के टिकट बिके। यहां 12 हजार 500 दर्शक पहुंच गए। पार्क में भीड़ अनियंत्रित हो गई थी, जबकि वीर कुंवर सिंह आजादी पार्क जैसे बड़े पार्क दर्शकों की बांट ढूंढते रहे। एसकेपुरी पार्क भी काफी पीछे रह गया। नववर्ष के प्रथम दिन गोलघर में 11 गुणा ज्यादा कीमत के टिकट बिके। यहां टिकट की दर पांच रुपये है। 4381 दर्शक भ्रमण किए। औसतन राजस्व दो हजार रुपये का है।

- चिड़ियाघर में गुरुवार को पहुंचे 13 हजार पर्यटक -

साल के दूसरे दिन संजय गांधी जैविक उद्यान में 13 हजार 649 पर्यटक भ्रमण के लिए पहुंचे। टिकट बिक्री से उद्यान प्रशासन को चार लाख रुपये राजस्व प्राप्त हुआ, जबकि राजघानी वाटिका में पांच हजार दर्शक पहुंचे। गुरुवार की साप्ताहिक बंदी के बाद भी राजधानी वाटिका को खुला रखा गया। शहर के अन्य पार्को में भी गुरुवार को भीड़ थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.