Paliganj Vidhan Sabha Chunav Result: पालीगंज में सीपीआईएमएल का जलवा, लोजपा प्रत्याशी को मिली हार
Paliganj Vidhan Sabha Chunav Result: पालीगंज विधानसभा सीट पर सीपीआईएमएल का जलवा रहा। सीपीआईएमएल के संदीप सौरव ने भारी मतों से जीत दर्ज की। उन्होंने लोजपा (रामविलास) के सुनील कुमार को मात दी। संदीप ने 6655 वोटों से जीत दर्ज की।

Paliganj Vidhan Sabha Result 2025: उम्मीदवारों की लिस्ट
डिजिटल डेस्क, बिहार (पालीगंज) पालीगंज विधानसभा सीट पर सीपीआईएमएल का जलवा रहा। सीपीआईएमएल के संदीप सौरव ने भारी मतों से जीत दर्ज की। उन्होंने लोजपा (रामविलास) के सुनील कुमार को मात दी।
चुनाव रिजल्ट-
- संदीप सौरव- 81105
- सुशील कुमार- 74450
पालीगंज विधानसभा सीट बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से एक है। ये जिला पटना में आता है। ये पाटलीपुत्र लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली कॉनस्टुएंसी है। साल 1951 में हुए पहले चुनाव में कांग्रेस के राम लखन सिंह यादव विधायक बने थे। वहीं, साल 2020 में सीपीआई एमएल एल के संदीप यादव ने इस सीट से चुनाव जीता था।
इस बार पालीगंज सीट पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सुनील कुमार, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन के संदीप सौरव और जन सुराज पार्टी (जेएसपी) के श्याम नंदन शर्मा सहित कुल 14 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।
Paliganj Vidhan Sabha Result 2025: उम्मीदवारों की लिस्ट
सुशांत- BSP
श्याम नंदन शर्मा-JSP
शिवनाथ कुमार- AAP
सुनील कुमार-LJPRV
गिरजा राम- SBSP
संदीप सौरव- CPI(ML)(L)
अनामिका- SUCI
आनंद कुमार-BLCP
जीतेन्द्र कुमार पंडित- AWSP
अरविन्द कुमार मौर्य- IND
जीतेन्द्र कुमार- IND
मृत्युंजय कुमार- IND
शम्भू कुमार- IND
सत्य नारायण यादव- IND
यह भी पढ़ें- Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 Result LIVE: बिहार में किसकी बनेगी सरकार? वोटों की गिनती शुरू

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।