Move to Jagran APP

बीएससी और बीटेक उत्तीर्ण युवाओं के लिए अवसर, एयर ट्रैफिक कंट्रोल में बन सकते हैं जूनियर एग्जीक्यूटिव

Government Job Alert सरकारी नौकरी पाना हर किसी की चाहत होती है। इसके लिए आपको सही अवसर की जानकारी और उसके लिए सही तैयारी करना जरूरी है। अगले कुछ दिनों में अच्‍छी सरकारी नौकरियों के अवसर आपके सामने हैं

By Shubh NpathakEdited By: Published: Fri, 04 Dec 2020 12:29 PM (IST)Updated: Fri, 04 Dec 2020 12:29 PM (IST)
बीएससी और बीटेक उत्तीर्ण युवाओं के लिए अवसर, एयर ट्रैफिक कंट्रोल में बन सकते हैं जूनियर एग्जीक्यूटिव
सरकारी नौकरी पाने के लिए आपके सामने ये मौके (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)। जागरण

पटना, जेएनएन। सरकारी नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए यह महीना महत्‍वपूर्ण है। एएआइ यानी एयरपोट्र्स अथाॅरिटी ऑफ इंडिया, नई दिल्ली ने 368 पदों को भरने लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 15 दिसंबर, 2020 से 14 जनवरी, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

prime article banner

पदनाम : मैनेजर (फायर सर्विसेज),

कुल पद : 11 (अनारक्षित-06, ओबीसी-03, ईडब्ल्यूएस-01, एसी-01,  एसटी-00)

योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 60 फीसद अंकों के साथ फायर/मेकेनेकिल/ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग से चार वर्षीय बीई/बीटेक की डिग्री।

अनुभव : संबंधित क्षेत्र में काम करने का पांच वर्षों का अनुभव होना चाहिए।

पदनाम : मैनेजर (टेक्निकल), कुल पद : 02 (अनारक्षित-02)

योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 60 फीसद अंकों के साथ मेकेनेकिल या ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग से चार वर्षीय बीई/बीटेक की डिग्री।

अनुभव : संबंधित क्षेत्र में काम करने का पांच वर्षों का अनुभव होना चाहिए।

पदनाम : जूनियर एग्जीक्यूटिव (एयर ट्रैफिक कंट्रोल), कुल पद : 264 (अनारक्षित-107, ओबीसी-72, ईडब्ल्यूएस-26, एसी-40, एसटी-19)

योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 60 फीसद अंकों के साथ तीन वर्षीय बीएससी (फिजिक्स और मैथमेटिक्स के साथ) उत्तीर्ण। या,

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 60 फीसद अंकों के साथ किसी भी ब्रांच से चार वर्षीय बीई यानी बैचलर डिग्री इन इंजीनियरिंग (किसी एक सेमेस्टर में फिजिक्स और मैथमेटिक्स का अध्ययन होना चाहिए) उत्तीर्ण।

अनुभव : आवश्यक नहीं

पदनाम : जूनियर एग्जीक्यूटिव (एयरपोर्ट आपरेशंस), कुल पद : 83 (अनारक्षित-35, ओबीसी-21, एसी-14, ईडब्ल्यूएस-08, एसटी-05)

योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 60 फीसद अंकों के साथ तीन वर्षीय बीएससी और दो वर्षीय एमबीए की डिग्री। या,

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 60 फीसद अंकों के साथ किसी भी ब्रांच से चार वर्षीय बीई यानी बैचलर डिग्री इन इंजीनियरिंग उत्तीर्ण

अनुभव : आवश्यक नहीं

पदनाम : जूनियर एग्जीक्यूटिव (टेक्निकल), कुल पद : 08 (अनारक्षित-05, ओबीसी-02, एसी-01)

योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 60 फीसद अंकों के साथ मेकेनेकिल या ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग से चार वर्षीय बीई/बीटेक उत्तीर्ण।

अनुभव : आवश्यक नहीं

वेतनमान : मैनेजर (ई-3) के लिए : 60000 रुपये-3 फीसद-180000 रु पये प्लस डीए, एचआर और अन्य अलाउएंस (सीटीसी प्रति वर्ष लगभग 18 लाख रुपये)

जूनियर एग्जीक्यूटिव (ई-1) के लिए : 40000 रुपये-3 फीसद-140000 रुपये प्लस डीए, एचआर और अन्य अलाउएंस (सीटीसी प्रति वर्ष लगभग 12 लाख रुपये)

आयु सीमा : 30 नवंबर, 2020 के अनुसार अधिकतम आयु मैनेजर के लिए 32 वर्ष तथा जूनियर एग्जीक्यूटिव के लिए 27 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु में एससी को 3 वर्ष, एसटी को 5 वर्ष तथा दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट।

चयन प्रक्रिया : ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू/ पीएमई टेस्ट/वॉइस टेस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। ऑनलाइन टेस्ट हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम से होगा।    

कैसे करें आवेदन

1. उम्मीदवारों को वेबसाइट www.aai.aero के माध्यम से कॅरियर आप्शन पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

2. उम्मीदवार के पास वैध ई-मेल आइडी होना चाहिए।

3. आवेदन करते समय उम्मीदवार को 20 से 50 केबी के बीच फोटोग्राफ तथा 10 से 20 केबी के बीच सिग्नेचर अपलोड करना होगा।

4. आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपये का भुगतान (एससी, एसटी तथा महिला उम्मीदवारों के लिए 170 रुपये) ऑनलाइन मोड से जमा करना होगा। दिव्यांग उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं जमा करना है।     

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि : 15 दिसंबर, 2020

ऑनलाइन आवेदन करने अंतिम तिथि : 14 जनवरी, 2021


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.