Move to Jagran APP

हवाई अड्डे के दस किमी के दायरे में न हो कचरे का ढेर

कुमार रवि ने नगर आयुक्त को मानसून सीजन को ध्यान में रखते हुए पटना एयरपोर्ट क्षेत्र में जल-जमाव से बचाव के लिए निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। निदेशक ने एयरपोर्ट के वर्तमान निकास बिदू से सरपेंटाइन नाला तक स्टार्मवाटर ड्रेनेज सिस्टम में पूर्ण रूपांतरण पर जोर दिया। आयुक्त ने नगर आयुक्त एवं अपर समाहत्र्ता को योजनाबद्ध तरीके से स्टार्मवाटर ड्रेनेज सिस्टम में सुधार करने को कहा।

By JagranEdited By: Published: Sat, 28 May 2022 01:33 AM (IST)Updated: Sat, 28 May 2022 01:33 AM (IST)
हवाई अड्डे के दस किमी के दायरे में न हो कचरे का ढेर
हवाई अड्डे के दस किमी के दायरे में न हो कचरे का ढेर

पटना। विमानपत्तन पर्यावरण प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सह प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने कहा कि जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित एयर ट्रैफिक सुनिश्चित करना सर्वोच्च प्राथमिकता है। अक्सर विमानों से पक्षियों के टकराने की आशंका बनी रहती है। आसपास लगे कचरे के ढेर के कारण एयरपोर्ट के आसपास पक्षी मंडराते रहते हैं। ऐसे में ध्यान रहे कि एयरपोर्ट के दस किमी के दायरे में कचरे का ढेर न हो। नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी कूड़े का समुचित निस्तारण कर सफाई सुनिश्चित कराएं।

loksabha election banner

कुमार रवि शुक्रवार को एयरपोर्ट के सभाकक्ष में विमानपत्तन पर्यावरण प्रबंधन समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी भागीदारों के बीच अंतर्विभागीय समन्वय जरूरी है।

उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट सार्वजनिक सुविधा का अत्यंत महत्वपूर्ण केंद्र है तथा प्रशासन के लिए यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। इसके लिए पर्यावरणीय प्रबंधन एवं सतत विकास के मूलभूत सिद्धांतों को ध्यान में रखना पड़ेगा।

इस बैठक में जिलाधिकारी डा. चन्द्रशेखर सिंह, एसएसपी डा. मानवजीत सिंह ढिल्लों, नगर आयुक्त अनिमेश कुमार पाराशर, एयरपोर्ट निदेशक अंचल प्रकाश, कमांडिग आफिसर भारतीय वायुसेना, जिला वन पदाधिकारी, क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, संजय गांधी जैविक उद्यान के उप निदेशक, समादेष्टा केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, मंडल रेल प्रबंधक दानापुर के प्रतिनिधि, नयाचार पदाधिकारी, नूतन राजधानी अंचल, नगर परिषद फुलवारी एवं दानापुर के कार्यपालक पदाधिकारी एवं अन्य भी उपस्थित थे।

-----------

बरसात सेपहले जलनिकासी

की व्यवस्था को दुरुस्त करें

कुमार रवि ने नगर आयुक्त को मानसून सीजन को ध्यान में रखते हुए पटना एयरपोर्ट क्षेत्र में जल-जमाव से बचाव के लिए निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। निदेशक ने एयरपोर्ट के वर्तमान निकास बिदू से सरपेंटाइन नाला तक स्टार्मवाटर ड्रेनेज सिस्टम में पूर्ण रूपांतरण पर जोर दिया। आयुक्त ने नगर आयुक्त एवं अपर समाहत्र्ता को योजनाबद्ध तरीके से स्टार्मवाटर ड्रेनेज सिस्टम में सुधार करने को कहा।

------------

चिड़ियाघर के पेड़ों की छंटाई के

लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित

आयुक्त ने कहा कि विमानों की सुरक्षा के लिए एयरपोर्ट व आसपास के क्षेत्रों के पेड़ों की नियमित अंतराल पर छंटाई जरूरी है। उन्होंने चिड़ियाघर क्षेत्र के अंदर पेड़ों की छंटाई के लिए एक तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया। कमेटी में संजय गांधी जैविक उद्यान के निदेशक, एयरपोर्ट के प्रतिनिधि तथा जिला प्रशासन के प्रतिनिधि रहेंगे। संजय गांधी जैविक उद्यान के निदेशक शीघ्र एक बैठक बुलाएंगे और विधिवत प्रस्ताव देंगे।

-----------

पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन से टर्मिनल

भवन के निर्माण की ली जानकारी

पूर्व में हुई बैठकों में लिए गए निर्णयों के अनुपालन की स्थिति की समीक्षा की गई। नागर विमानन विभाग के पटना हवाई अड्डा के निदेशक ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से एयरपोर्ट की सुरक्षा एवं विकास के बारे में जानकारी दी। एयरपोर्ट विस्तार और विकास कार्यो को लेकर यातायात प्रवाह प्रबंधन, जलनिकासी, उचित प्रकाश व्यवस्था समेत अन्य सुरक्षा के अन्य मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। सुगम यातायात के लिए एयरपोर्ट के प्रस्तावित नए प्रवेश एवं निकास के बारे में निदेशक ने विस्तार से बताया।

--------------

बिहटा एयरपोर्ट पर नीलगायों

के कारण हो रही परेशानी

बिहटा एयरपोर्ट परिसर में इन दिनों नीलगायों की समस्या बढ़ गई है। आयुक्त कुमार रवि ने इस समस्या को दूर करने के लिए वायुसेना, वन विभाग एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों को अपेक्षित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वहीं, नागर विमानन निदेशक ने कहा कि पटना एयरपोर्ट परिसर से लगातार लावारिस कुत्तों को हटाने का काम किया जा रहा है। अभी तक लगभग 30 कुत्तों को हटाकर पटना नगर निगम ने एयर ट्रैफिक सुरक्षा में अहम योगदान दिया है। आयुक्त ने इसपर लगातार निगरानी रखने को कहा। उन्होंने समय-समय पर डाग स्क्वायड की टीम बुलाने को कहा ताकि लावारिस कुत्ते वहां से हट जाएं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.