Move to Jagran APP

भीड़ नियंत्रित करने को छठ स्पेशल ट्रेनों में लगेंगी अतिरिक्त कोच

-लंबी दूरी की ट्रेनें चार माह पहले ही हो चुकी हैं हाउसफुल दो दर्जन से अधिक चल रही हैं स्पेशल ट्रेनें ------------ जागरण संवाददाता पटना

By JagranEdited By: Published: Sun, 24 Oct 2021 08:59 PM (IST)Updated: Sun, 24 Oct 2021 08:59 PM (IST)
भीड़ नियंत्रित करने को छठ स्पेशल 
ट्रेनों में लगेंगी अतिरिक्त कोच
भीड़ नियंत्रित करने को छठ स्पेशल ट्रेनों में लगेंगी अतिरिक्त कोच

पटना । दीपावली व छठ पूजा में देश के दूसरे शहरों से आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण लंबी दूरी की ट्रेनों में कोई भी बर्थ उपलब्ध नहीं है। पूजा को लेकर मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, पुणे, नागपुर, जबलपुर, बेंगलुरु, कोटा, जयपुर, अहमदाबाद, सूरत, रायपुर, बिलासपुर आदि शहरों से आने वाली लंबी दूरी की ट्रेनें चार माह पहले हाउसफुल हो चुकी थीं। इन ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची लगी हुई है। अब इन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाकर भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की गई है।

prime article banner

लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए रेल प्रबंधन ने दो दर्जन से अधिक स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया। अब इन ट्रेनों में भी बर्थ उपलब्ध नहीं है। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को अब तत्काल टिकट का ही सहारा बच गया है। हालांकि, इसके लिए लंबी कतारें लगी हैं।

----------

पूजा स्पेशल ट्रेनें

गाड़ी सं -कहां से कहां तक-प्रस्थान-आगमन-अवधि

08187 हटिया गोरखपुर 23.45 17.20 8 अक्टू. से 5 नवंबर 08188 गोरखपुर हटिया 19.30 11.50 9 अक्टू.से 6 नवंबर 01676 एएनवीटी मुजफ्फरपुर 22.50 22.00 11 अक्टू से 17 नवंबर 01675 मुजफ्फरपुर एएनवीटी 23.45 23.30 12 अक्टू.से 18 नवंबर 01670 नई दिल्ली दरभंगा 19.25 16.00 11 अक्टू.से 18 नवंबर 01669 दरभंगा नई दिल्ली 18.00 16.40 12 अक्टू.से 18 नव. 01638 नई दिल्ली बरौनी 19.25 16.00 12 अक्टू.से 19 नवंबर 01637 बरौनी नई दिल्ली 19.30 16.40 13 अक्टू.से 20 नवंबर 01662 आनंदविहार सहरसा 11.10 11.30 11 अक्टू से18 नवंबर 01661 सहरसा आनंदविहार 14.30 13.55 12 अक्टू से 19 नवंबर 01668 आनंदविहार जयनगर 10.30 13.35 12 अक्टू से 19 नवंबर 01667 जयनगर आनंदविहार 15.30 19.00 13 अक्टू से 20 नवंबर 01901 ग्वालियर बरौनी 07.25 07.00 15 अक्टू से 26 नवंबर 01902 बरौनी ग्वालियर 09.15 09.30 16 अक्टू से 27 नवंबर 01678 नई दिल्ली गया 08.10 00.30 25 अक्टू से 19 नवंबर 01677 गया नई दिल्ली 07.00 23.35 26 अक्टू से 20 नवंबर 09817 कोटा दानापुर 13.40 15.30 2 नवंबर से 12 नवंबर 09818 दानापुर कोटा 17.40 19.30 4 नवंबर से 12 नवंबर 05281 दरभंगा अमृतसर 17.20 01.45 12 नवंबर से 22नवंबर 05282 अमृतसर दरभंगा 19.15 02.55 14 नवंबर से 23 नवंबर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.