Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nitish Kumar: 'हमारी ही मूर्खता से वो...', Lalu Yadav को लेकर ये क्या बोल गए नीतीश कुमार; सियासी हलचल तेज

    Updated: Mon, 22 Apr 2024 10:11 PM (IST)

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर लालू यादव को लेकर बयान दिया। नीतीश कुमार ने कहा कि मेरी मूर्खता की वजह से ही वो आया था और जब गड़बड़ करने लगा तो हम अलग हो गए। नीतीश कुमार ने आगे कहा कि जदयू वाले अपने परिवार को कभी आगे नहीं बढ़ाते। कांग्रेस भी पूरी तरह परिवारवाद में फंस गई है।

    Hero Image
    'हमारी ही मूर्खता से वो...', Lalu Yadav को लेकर ये क्या बोल गए नीतीश कुमार; सियासी हलचल तेज

    जागरण टीम, बांका/पूर्णिया/भागलपुर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर लालू प्रसाद और परिवारवाद पर हमला बोला। लालू परिवार का नाम लिए बिना कहा कि हमारी मूर्खता से वह आ गया था। उसमें हमारा भी सहयोग था। फिर वह गड़बड़ करने लगा। हमें भी लगा कि गड़बड़ कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीतीश कुमार ने आगे कहा कि सात साल के बाद जब लालू प्रसाद को पद छोड़ना पड़ा तो उन्होंने अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बना दिया। पति-पत्नी दोनों अपने बेटा-बेटी को कुर्सी पर बैठाने के फेर में लगे रहते हैं। वे सोमवार को बांका से एनडीए प्रत्याशी गिरिधारी यादव, किशनगंज से मास्टर मोजाहिद आलम और भागलपुर से अजय मंडल के पक्ष में भागलपुर, बांका और डगरूआ में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे।

    'कांग्रेस परिवारवाद में फंस गई है...'

    मुख्यमंत्री ने कहा कि जदयू वाले अपने परिवार को कभी आगे नहीं बढ़ाते। कांग्रेस भी पूरी तरह परिवारवाद में फंस गई है। हमारे लिए पूरा बिहार परिवार है। हमने साइकिल योजना पहले लड़की के लिए फिर लड़के के लिए चलाया। महिलाओं के उत्थान के लिए कई योजनाओं पर कार्य किया। स्वयं सहायता समूह के तहत महिलाओं को आगे बढ़ाया।

    नीतीश कुमार ने गिनाए अपने काम

    उन्होंने कहा कि वर्तमान में जीविका दीदी की संख्या एक करोड़ 31 लाख है। जब से मौका मिला है वे लगातार बिहार का विकास कर रहे हैं। 2005 से पहले तक बिहार का बजट 24 हजार करोड़ रुपये था। आज बिहार का बजट दो लाख 68 हजार करोड़ तक पहुंच गया है। पूर्णिया में मेडिकल कॉलेज व विश्वविद्यालय बनाया। जल्द ही पूर्णिया हवाई अड्डा से उड़ान आरंभ हो जाएगा। किशनगंज में कृषि कालेज बनाया। हर घर बिजली, पानी पहुंचाया, शौचालय बनवाया। हमने कब्रिस्तान की घेराबंदी कराई। हिंदू-मुस्लिम सभी के उत्थान के लिए कार्य किया।

    'उस वक्त हम लोग शाम के समय...'

    मुख्यमंत्री ने 2005 के पूर्व के बिहार की याद दिलाते हुए कहा कि उस वक्त हम लोग शाम के समय जिस रास्ते से होकर गुजरते थे, कोई नजर नहीं आता था। आज लोग देर शाम तक घर के बाहर टहलते रहते हैं। यह सब देखकर मुझे बहुत खुशी होती है। उन्होंने एनडीए प्रत्याशी को वोट देकर जिताने की अपील की, जिससे बिहार में सभी 40 और देश में एनडीए चार सौ सीट जीते। गलती से दूसरे को अगर मौका दे दीजिएगा तो वे लोग कोई काम नहीं करेंगे।

    उन्होंने कहा कि जेपी आंदोलन में हम जेल गए थे। हमारे समय में इंजीनियरिंग में नौकरी नहीं मिलती थी, इसलिए हमने इंजीनियरिंग के छात्रों को साथ लेकर आंदोलन किया और जेल गए थे। तब हम भागलपुर जेल में बंद थे। जब मुख्यमंत्री बन गए तो भागलपुर आते जाते रहे।

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: लालू यादव के साथ आया ये दिग्गज नेता, नेशनल टाइगर पार्टी ने भी दिया समर्थन

    ये भी पढ़ें- 'Lalu Yadav के पास पटना में 486 करोड़ रुपये की...', चुनाव के बीच बिहार के MLC का बड़ा दावा