Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं किसी से नहीं डरता...', Nitish Kumar के 'फेमस' MLA ने फिर खड़ा किया सियासी बवाल! कहा- अब मंत्री बनूंगा

    टिकट हाथ से जाते ही गोपाल मंडल के सुर बदल गए हैं। अब उन्होंने नीतीश कुमार से मंत्री पद मांग लिया है। गोपाल मंडल ने साफ कह दिया है कि नीतीश कुमार को मंत्री पद देना ही होगा और वो मंत्रालय जरूर देंगे। गोपाल मंडल ने कहा कि हमारे सुर नहीं बदले हैं ना ही हम कहीं भागकर जाएंगे। हमें किसी का आदेश नहीं मिला है।

    By Rajat Mourya Edited By: Rajat Mourya Updated: Tue, 26 Mar 2024 03:26 PM (IST)
    Hero Image
    'मैं किसी से नहीं डरता...', Nitish Kumar के 'फेमस' MLA ने फिर खड़ा किया सियासी बवाल! कहा- अब मंत्री बनूंगा

    डिजिटल डेस्क, पटना। JDU MLA Gopal Mandal लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार में सियासी पारा हाई है। टिकट को लेकर अभी भी नेताओं के बीच रस्साकशी का दौर जारी है। बिहार के फायरब्रांड लीडर और जदयू के सबसे चर्चित विधायक गोपाल मंडल भी इसी आस में थे, लेकिन भागलपुर से उनकी जगह एनडीए ने अजय मंडल को मौका दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टिकट हाथ से जाते ही गोपाल मंडल के सुर बदल गए हैं। अब उन्होंने नीतीश कुमार से मंत्री पद मांग लिया है। गोपाल मंडल ने साफ कह दिया है कि नीतीश कुमार को मंत्री पद देना ही होगा और वो मंत्रालय जरूर देंगे। गोपाल मंडल ने कहा कि हमारे सुर नहीं बदले हैं, ना ही हम कहीं भागकर जाएंगे। हमें किसी का आदेश नहीं मिला है।

    'हमें टिकट मिलना चाहिए था...'

    गोपाल मंडल की टिकट को लेकर टीस भी सामने आई। उन्होंने कहा कि हमें भागलपुर से टिकट मिलना चाहिए था। नीतीश कुमार को लगता होगा कि अगर टिकट दे देंगे तो विधायक का एक सीट घट जाएगा। हम तो बोलने वाले आदमी हैं, इसलिए हमको रख लिया यहां पर।

    'जिसके मुंह में बोली नहीं...'

    गोपाल मंडल ने इशारों-इशारों में अजय मंडल पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, "जिसके मुंह में बोली नहीं थी, उसको टिकट दे दिया। अजय मंडल को अगर टिकट दिया है तो कुछ सोच कर दिया होगा, हम तो प्रचार करेंगे। हम मेहनत करेंगे"।

    गोपाल मंडल ने यह भी कहा कि हम खुलकर बोल रहे हैं, किसी से डरते नहीं हैं। अब जब अजय को टिकट मिल गया है तो इसमें हम क्या करेंगे। टिकट थोड़ी छीन लेंगे। हम मंत्री बनेंगे। 40 की 40 सीट लेंगे और मंत्री बनेंगे।

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'बिहार से दिल्ली भाग गए...', विजय सिन्हा ने लालू के होली कनेक्शन पर क्या बोला?

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'इनको खामियाजा भुगतना पड़ेगा', अपनी ही सरकार पर भड़क उठे गिरिराज; बोले- जो सनातन धर्म को...