नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागु चौहान को सौंपा इस्तीफा, तेजस्वी यादव बोले- लड़ाई अभी लंबी है
Bihar Politics बिहार की राजनीति में निर्णायक घड़ी आखिर आ गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागु चौहान से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दिया है। वे ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागु चौहान से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दिया है। उन्होंने चौथी बार मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दिया है। वह करीब साढ़े तीन बजे शाम को राजभवन पहुंचे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अकेले ही राजभवन पहुंचे थे। उनके साथ कोई दूसरा बड़ा नेता नहीं है। आपको बता दें कि पहले चर्चा आई थी कि नीतीश कुमार ने दोपहर 12 बजे मिलने का वक्त मांगा है। इसके बाद दोपहर दो बजे मुलाकात का वक्त मिलने की बात सामने आई। इसको लेकर कयासों का दौर सुबह से चल रहा था, लेकिन तेजस्वी यादव ने अब सब कुछ पूरी तरह क्लीयर कर दिया है। उनके बयान से साफ है कि बिहार में सरकार बदलने जा रही है।
आपको बता दें कि तेजस्वी यादव ने अपने सभी विधायकों से समर्थन पत्र पर हस्ताक्षर करा लिया है। राजद की ओर से जदयू को समर्थन देने का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। हालांकि, तेजस्वी यादव की ओर से बताया गया है कि शाम साढ़े चार बजे राज्यपाल से मुलाकात का वक्त मिला है। उन्होंने कहा है कि राजद के विधायक चाहते थे कि उनकी ही पार्टी का मुख्यमंत्री बने। लेकिन, अभी लड़ाई लंबी है। इसलिए पार्टी मुख्यमंत्री का पद छाेड़ने के लिए तैयार है। इधर, चर्चा यह भी थी कि राजभवन जाने से पहले नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की मुलाकात हो सकती है। हालांकि ऐसा हुआ नहीं।
राजद के विधायकों के सीएम हाउस पहुंचने की चर्चा
आज सुबह ही राबड़ी देवी के आवास पर राजद, कांग्रेस और माले विधायकों की बैठक हुई। चर्चा थी कि महागठबंधन के विधायक सीधे सीएम हाउस एक अणे मार्ग जा सकते हैं। इधर, अणे मार्ग पर हो रही बैठक में आए जदयू के विधायकों का कहना हे कि वे मुख्यमंत्री के फैसले के साथ हैं।
विजय चौधरी बोले, सिद्धांत से समझौता नहीं
इस बीच शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि हमारे नेता का कद कोई छोटा नहीं कर सकता है। क्षेत्रीय दल कैसे खत्म कर देगा कोई। हम अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं कर सकते। गठबंधन से मजबूरी या मजबूरी की बू नहीं आनी चाहिए,हर पार्टी स्वतंत्र रूप से सरकार बनाना चाहती है। पूरे देश मे क्षेत्रीय दल की अहमियत को नकारा नही जा सकता। क्षेत्रीय दलों की उपयोगिता और प्रासंगिकता कभी खत्म नहीं हो सकती। आज की बैठक महत्वपूर्ण ,जो सुझाव हमारे विधायक और वरिष्ठ नेता देंगे वह मंजूर है। जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार का कद छोटा करने की कोशिश की गई है। यह बात गांव के भी एक जदयू कार्यकर्ता को बर्दाश्त नहीं है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।