Move to Jagran APP

नीतीश ने ललन सिंह को सौंपी बड़ी जिम्‍मेवारी, बैद्यनाथ महतो को भी मिला बड़ा दायित्‍व

मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने मुंगेर के नवनिर्वाचित सांसद ललन सिंह को बड़ी जिम्‍मेदारी दी है। वाल्‍मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के सांसद बैद्यनाथ महतो को भी बड़ा दायित्‍व सौंपा है।

By Rajesh ThakurEdited By: Published: Tue, 11 Jun 2019 04:20 PM (IST)Updated: Tue, 11 Jun 2019 10:54 PM (IST)
नीतीश ने ललन सिंह को सौंपी बड़ी जिम्‍मेवारी, बैद्यनाथ महतो को भी मिला बड़ा दायित्‍व
नीतीश ने ललन सिंह को सौंपी बड़ी जिम्‍मेवारी, बैद्यनाथ महतो को भी मिला बड़ा दायित्‍व

पटना, जेएनएन। बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने मुंगेर के नवनिर्वाचित सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह को बड़ी जिम्‍मेवारी सौंपी है। साथ ही वाल्‍मीकिनगर के सांसद बैद्यनाथ प्रसाद महतो को भी बड़ा दायित्‍व सौंपा है।  सुपौल के नवनिर्वाचित सांसद दिलेश्‍वर कामत को भी बड़ी जिम्‍मेवारी मिली है। 

loksabha election banner

जनता दल यूनाइटेड (JDU)  के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि 17 वीं लोकसभा में जेडीयू संसदीय दल के पदाधिकारियों का चयन किया गया है। इसमें राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को लोकसभा में जेडीयू संसदीय दल का नेता बनाया गया है। इसी तरह, बैद्यनाथ प्रसाद महतो को लोकसभा में जेडीयू संसदीय दल के का उपनेता बनाया गया है। इन दोनों के अलावा सुपौल से जीते दिलेश्वर कामैत का जेडीयू संसदीय दल के मुख्य सचेतक के रूप में चयन किया गया है। 


कौन हैं ललन सिंह
  
मुंगेर संसदीय क्षेत्र से एनडीए गठबंधन के जदयू प्रत्याशी राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने चुनाव जीता। उन्‍होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी नीलम देवी को पराजित किया। नीलम देवी मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह की पत्नी हैं। इस कारण मुंगेर पूरे बिहार में हाट सीट बन गया था। मोदी के नाम और नीतीश के काम के भरोसे ललन का बेड़ा पार हो गया। मुंगेर संसदीय क्षेत्र में थर्ड जेंडर वोटर की संख्या 51 है, लेकिन थर्ड जेंडर के मात्र एक मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मुंगेर संसदीय क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 18 लाख 79 हजार 880 है। जिसमें कुल 10 लाख 30 हजार 580 मतदताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें 6 लाख 54 हजार 802 मतदाताओं ने मतदाता पहचान पत्र के जरिये अपने मताधिकार का प्रयोग किया।


कौन है बैजनाथ प्रसाद महतो 

वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र से जदयू के नवनिर्वाचित सांसद हैं बैद्यनाथ प्रसाद महतो। उन्‍होंने इस बार के लोकसभा चुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के शाश्वत केदार को 3 लाख 54 हजार 599 मतों से पराजित किया था। बैद्यनाथ महतो को छह लाख दो हजार 63 मत मिले, जबकि कांग्रेस के शाश्वत केदार को दो लाख 47 हजार 464 मत मिले। बैद्यनाथ प्रसाद महतो इस क्षेत्र से 2009 में भी सांसद बने थे। वाल्मीकिनगर में छह विधानसभा सीट हैं। इनमें बगहा, लौरिया, रामनगर, वाल्मीकिनगर, सिकटा तथा नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। 


कौन हैं दिलेश्‍वर कामत

सुपौल लोकसभा क्षेत्र से जेडीयू के दिलेश्वर कामत ने कांग्रेस के रंजीत रंजन को हराया था। जेडीयू के दिलेश्वर कामत को 597327 वोट, कांग्रेस के रंजीत रंजन को 330524 वोट मिले। वहीं, तीसरे स्‍थान पर निर्दलीय दिनेश प्रसाद यादव ऱहे, जिन्‍हें 23045 मत प्राप्‍त हुए। खास बात कि यहां नोटा को 9343 वोट मिले। सुपौल लोकसभा से 20 प्रत्‍याशी चुनाव मैदान में थे। इस तरह, एनडीए उम्‍मीदवार जदयू प्रत्याशी दिलेश्वर कामत 266803 मत से चुनाव जीते।
 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.