Araria National Highway: परसरमा से अररिया के बीच 102 किमी एनएच नए सिरे से बनेगा, 1547.55 करोड़ होंगे खर्च
सड़क परिवहन मंत्रालय ने बिहार में NH-327E पर परसरमा से अररिया तक सड़क विकास को मंजूरी दी है। 1547.55 करोड़ की इस परियोजना से यातायात सुगम होगा और कोशी क्षेत्र का विकास होगा। हाइब्रिड एन्युटी मोड पर निविदा होगी जिसमें बाईपास पुल और फ्लाईओवर बनेंगे। 24 महीने में काम पूरा होने पर जाम से मुक्ति मिलेगी और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

राज्य ब्यूरो, पटना। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने बिहार स्थित एनएच-327ई पर परसरमा से अररिया (102.193 किमी) तक के पथांश को 1547.55 करोड़ रुपए की लागत से नए सिरे से विकसित किए जाने को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है। इस दो लेन में विकसित किया जाएगा। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने गुरुवार को इस आशय की जानकारी दी।
पथ निर्माण मंत्री ने बताया कि इस परियोजना हेतु भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा हाइब्रिड एन्युटी मोड (एचएएम) पर शीघ्र निविदा आमंत्रित की जाएगी। निविदा निष्पादन उपरान्त इस योजना का कार्य प्रारम्भ होने के 24 माह में काम को पूरा किया जाएगा। इसके बाद 15 वर्ष तक अनुरक्षण कार्य संबंधित निर्माण कंपनी द्वारा किया जाएगा।
इस परियोजना अन्तर्गत चार बाईपास (परसरमा, सुपौल, पिपरा एवं त्रिवेणीगंज) एक आरओबी, दो फ्लाई ओवर, छह वृहद पुल, 41 लघु पुल, एक भीयूपी, एक एसभीयूपी, 75 बॉक्स, स्लैब कल्भर्ट तथा 86 पाईप कल्भर्ट का निर्माण शामिल है।
इस परियोजना के पूर्ण होने से घनी आबादी वाले परसरमा, सुपौल, पिपरा एवं त्रिवेणीगंज शहर को भारी वाहनों के कारण होने वाले जाम की समस्या से निजात मिलेगी तथा यातायात सुगम एवं सुरक्षित हो सकेगा।
इस परियोजना के कार्यान्वयन से राज्य के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विशेषकर कोशी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के आर्थिक एवं सामाजिक विकास के गतिविधियों को गति मिलेगी। साथ ही इस क्षेत्र के लघु एवं मध्यम उद्यमों को बढ़ावा मिलेगा।
यह भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन में BSRTC का यात्रियों को तोहफा, बिहार से दिल्ली-यूपी-झारखंड के लिए चलेंगी स्पेशल बसें
यह भी पढ़ें- अब शेविंग और मसाज के साथ शुरू होगा सफर, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत के लिए उठाया अहम कदम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।