बिहार के इन शहरों में चलेंगी नई वंदे भारत और अमृत भारत एक्सप्रेस, पटना में बनेगा रिंग रेलवे
पटना शहर के चारों ओर रिंग रेलवे बनेगा जिससे रेल संपर्क सुधरेगा। पटना-पूर्णिया वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होगी। गयाजी छपरा सहरसा मुजफ्फरपुर से अमृत भारत एक्सप्रेस चलेंगी। बक्सर-लखीसराय में तीसरी-चौथी रेल लाइन बनेगी। दीपावली-छठ पर 12000 विशेष ट्रेनें चलेंगी। वापसी यात्रा पर टिकट में 20% छूट मिलेगी। बुद्ध सर्किट ट्रेन वैशाली से कोडरमा तक चलेगी।

जागरण संवाददाता, पटना। शहर के चारों ओर रिंग रेलवे का निर्माण किया जाएगा, जिससे क्षेत्र में रेल संपर्क में सुधार होगा। इसके साथ ही पटना से पूर्णिया के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू किया जाएगा।
गयाजी, छपरा, सहरसा और मुजफ्फरपुर से नई अमृत भारत एक्सप्रेस भी चलाई जाएगी। बक्सर-लखीसराय के बीच तीसरी और चौथी रेल लाइन का निर्माण भी किया जाएगा। यह घोषणा वीडियो जारी कर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को की।
रेल मंत्री ने कहा कि बिहार के लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी और सुविधाएं प्रदान करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। दीपावली और छठ जैसे त्योहारों को ध्यान में रखते हुए, अगले दो महीनों में पूरे देश में 12,000 विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
उन्होंने एक प्रयोगात्मक रिटर्न जर्नी डिस्काउंट योजना की भी घोषणा की। अन्य शहरों से 13 से 26 अक्टूबर के बीच जो लोग घर आएंगे और 17 नवंबर से एक दिसंबर तक यदि वो लौटते हैं तो टिकट में 20 प्रतिशत छूट दी जाएगी। यह योजना यात्रियों को राहत देने और रेलवे की सेवाओं में सुधार के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।
अमृत भारत परियोजना के तहत गायजी-दिल्ली, सहरसा-अमृतसर, छपरा-दिल्ली और मुजफ्फरपुर-हैदराबाद मार्गों पर नई रेल सेवाएं शुरू की जाएंगी, जो क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मजबूत करेंगी। वंदे भारत ट्रेन पूर्णिया से पटना के बीच चलेगी, जिससे यात्रा तेज और आरामदायक होगी।
बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए बक्सर-लखीसराय के बीच तीसरी और चौथी रेल लाइन, लौकहा में वाशिंग पिट, पटना के चारों ओर रिंग रेलवे और सुल्तानगंज को देवघर से रेल से जोड़ने की योजना भी बनाई गई है।
आरओबी और आरयूबी के निर्माण पर रहेगा जोर
बिहार में रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) और रोड अंडर ब्रिज (आरयूबी) के निर्माण पर भी जोर दिया जाएगा। बुद्ध सर्किट ट्रेन की शुरुआत की जाएगी, जो वैशाली से शुरू होकर हाजीपुर, सोनपुर, पटना, फतुहा, राजगीर, नालंदा, गया और कोडरमा तक जाएगी ताकि बौद्ध तीर्थस्थलों को जोड़ा जा सके।
नई घोषणाएं
- दीपावली और छठ के लिए 12,000 विशेष ट्रेनें
- वापसी यात्रा पर छूट
- चार अमृत भारत एक्सप्रेस
- बुद्ध सर्किट ट्रेन
- पटना से पूर्णिया के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस
- बक्सर-लखीसराय तीसरी और चौथी लाइन का निर्माण
- लौकहा पर वाशिंग पिट
- पटना के चारों ओर रिंग रेलवे
- सुल्तानगंज को देवघर से रेल लाइन से जोड़ना
- बिहार में आरओबी/आरयूबी का निर्माण

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।