नक्सलियों की अब रीयल एस्टेट में इंट्री
बिहार में नक्सली अब लेवी के माध्यम से वसूली राशि का निवेश ‘रीयल एस्टेट’ में कर रहे हैं।
पटना ( एसए शाद)। बिहार में नक्सली अब लेवी के माध्यम से वसूली राशि का निवेश ‘रीयल एस्टेट’ में कर रहे हैं। उत्तर बिहार में ऐसा देखने को मिला है, जहां इस प्रतिबंधित संगठन के कुछ लीडर्स ने जमीन के प्लाट खरीदे हैं। जमीन की इस खरीद पर सरकार भी नजर रख रही है।
गृह मंत्रलय की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हर वर्ष माओवादी लेवी के जरिए करीब 140 करोड़ रुपये की वसूली करते हैं। यह राशि अब तक केवल हथियार एवं विस्फोटक खरीदने पर खर्च होती रही है। सोने के बिस्कुट भी खरीदे जाते हैं, ताकि इसे आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सके। सरकार की एक ताजा रिपोर्ट बताती है कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के कई नेताओं ने जमीन में निवेश किया है।
संगठन की उत्तर-पश्चिम प्रमंडलीय कमेटी के सचिव रामबाबू राम उर्फ राजन, उत्तर बिहार तिरहुत सब जोनल कमेटी के पूर्व सचिव देवेंद्र सहनी उर्फ रत्नाकर और उत्तर बिहार पश्चिमी जोनल कमेटी के पूर्व जोनल कमांडर दीनबंधु पासवान उर्फ धीरज द्वारा खरीदी गई जमीन पर सरकार की विशेष नजर है, क्योंकि यह सीआरपीएफ कैंप से सटी है। मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी सड़क पर झापा मोड़ के निकट स्थित पेट्रोल पंप के पास यह प्लाट छह कट्ठे का है। रिपोर्ट के मुताबिक, इसे दो लाख रुपये प्रति कट्ठे के हिसाब से खरीदा गया है, परंतु यह खरीद बेनामी हुई है। राजन ने शिवहर के राम किशुन राम, रत्नाकर ने सीतामढ़ी के रामचंद्र सहनी और धीरज ने शिवहर के जय पासवान के नाम पर जमीन खरीदी है। मुजफ्फरपुर का सीआरपीएफ कैंप इस प्लाट से मात्र 200 मीटर की दूरी पर है। इंस्टीच्यूट ऑफ डिफेंस स्टडीज एंड एनेलाइसिस (आइडीएसए) के अनुसार, संगठन में सभी स्तर की समितियों द्वारा लेवी की वसूली की जाती है। 2007 में आयोजित हुए संगठन के नौवें ‘यूनिटी कांग्रेस’ में नक्सलियों ने अपनी ‘वित्तीय नीति’ भी बनाई है।