छेड़खानी मामले के दोषी को नालंदा कोर्ट ने दी सजा, न्‍यायाधीश ने आनलाइन सुनाया यह फैसला

जिला न्यायालय के सप्तम एडीजे सह पाक्सो विशेष न्यायाधीश संतोष कुमार गुप्ता ने आनलाइन सुनवाई करते हुए छेड़खानी के आरोपित सरमेरा थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव निवासी अजीत कुमार को दोषी करार दिया। उसे तीन वर्ष कारावास की सजा सुनाई गई है।