Move to Jagran APP

राजधानी पटना में दिनदहाड़े युवक की गला रेतकर हत्या, सामने आयी ये वजह

राजधानी पटना के पीरबहोर थाना इलाके में दिनदहाड़े एक युवक की गला रेतकर हत्‍या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

By Ravi RanjanEdited By: Published: Sat, 03 Mar 2018 07:24 PM (IST)Updated: Sun, 04 Mar 2018 11:19 PM (IST)
राजधानी पटना में दिनदहाड़े युवक की गला रेतकर हत्या, सामने आयी ये वजह
राजधानी पटना में दिनदहाड़े युवक की गला रेतकर हत्या, सामने आयी ये वजह

पटना [जेएनएन]। राजधानी पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के दरियापुर-सब्जीबाग रोड के मुहाने पर चिकन शॉप के बाहर शनिवार को दिनदहाड़े युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मो. गुलाम सरवर मौके पर पहुंचे। चारों तरफ नाकाबंदी कर दी गई, लेकिन हत्यारों का कोई सुराग नहीं मिला। घटना के पीछे मुखबिरी की बात कही जा रही है।

loksabha election banner

मृतक की पहचान आलमगंज चौकी के समीप रहने वाले वकील अहमद (लगभग 30 वर्षीय) के रूप में हुई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मौके से कट्टा और दो चॉपर बरामद हुए। एक चॉपर खून से सना था, जबकि दूसरा साफ मिला। हत्यारों की शिनाख्त के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है।

मारपीट के दौरान पीछे से किया वार

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोपहर करीब ढाई बजे चिकन शॉप के पास वकील को तीन-चार लड़कों ने रोक लिया और मारपीट करने लगे। उस वक्त मोहल्ले की अधिकांश दुकानें बंद थीं। मारपीट होता देखकर चिकन शॉप का मालिक दुकान का आधा शटर गिरा कर भाग गया। इसके बाद दो युवक बारी-बारी दुकान में घुसे।

एक-एक चॉपर हाथ में लेकर बाहर आए और मौका पाते ही एक युवक ने वकील की गर्दन पर पीछे से जोरदार वार किया। इसके बाद बदमाश फरार हो गए। वकील ने कमर में बेल्ट के नीचे देसी कट्टा दबा रखा था। करीब दो-तीन मिनट तक सड़क पर तड़पने के बाद उसने दम तोड़ दिया।

कहीं मुखबिरी तो नहीं हत्या का कारण?

पिछले साल हुई मो. इरफान उर्फ शेट्टी की हत्या में वकील अहमद की संलिप्तता सामने आई थी। विश्वस्त सूत्रों की मानें तो एक दारोगा ने वकील की डीएसपी से मुलाकात कराई थी, जिसके बाद से वह उनका मुखबिर बन गया। शेट्टी हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त डब्ल्यू खान से वकील के अच्छे संबंध थे। ऐसा माना जा रहा है कि मुखबिरी के कारण वकील की हत्या हुई।

वकील का आपराधिक इतिहास पता चला है। हालांकि, वह पहले कभी जेल नहीं गया था। हत्या का कारण अब तक स्पष्ट नहीं है। अनुसंधान जारी है।

- अमरकेश डी., सिटी एसपी (मध्य)।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.