Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mumbai to Patna Train: होली में मुंबई से पटना जाने वाले यात्री ध्‍यान दें... इन ट्रेनों में चल रही है बुकिंग, देखें लिस्‍ट

    Updated: Sun, 03 Mar 2024 01:18 PM (IST)

    Mumbai to Patna Train होली के त्‍योहार को देखते हुए मुंबई में रहकर काम या नौकरी करने वाले तमाम लोगों को बिहार अपने घर लौटने का इंतजार है। होली 25 मार्च को है। रविवार 24 मार्च को होलिका दहन होगा। 23 मार्च को शनिवार है। ऐसे में दूर अन्‍य शहरों में रहने वाले लोगों के घर लौटने का सिलसिला शुक्रवार 22 मार्च या इससे पहले ही शुरू हो जाएगा।

    Hero Image
    मुंबई से पटना जाने वाली ट्रेनों की लिस्‍ट।

    डिजिटल डेस्‍क, पटना। Mumbai to Patna Train Waiting List: होली इस साल 25 मार्च को खेली जाएगी। इससे पहले 24 मार्च रविवार को होलिका दहन होगा। रंगों के इस त्‍योहार को लोग अपने परिवार संग मनाना पसंद करते हैं। ऐसे में नौकरीपेशा और कामगार इस दौरान अपने-अपने घरों को लौटते हैं। 23 मार्च को शनिवार है इसलिए ज्‍यादातर लोगों के घर लौटने का सिलसिला शुक्रवार यानी कि 2 मार्च या इससे पहले ही शुरू हो जाएगा। यही वजह है कि अभी से ट्रेनों में रिजर्वेशन मिलना मुश्किल हो गया है। यहां हम आपको मुंबई से चलकर पटना जंक्‍शन को जाने वाली ट्रेनों (Mumbai to PNBE Train List) की ताजा स्थिति बता रहे हैं, ताकि आप अपना टूर प्लान कर सकें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई से पटना जंक्‍शन जाने वाली ट्रेनों की लिस्‍ट

    • सुविधा एक्‍सप्रेस (82356 Pnbe Suvidha Exp)
    • गुवाहाटी एक्‍सप्रेस (15647 Ltt Guwahati Ex)
    • पटना एक्‍सप्रेस (13202 Ltt Patna Exp)
    • पाटलीपुत्र एक्‍सप्रेस (12141 Patliputra Exp)

    ट्रेनों में चल रही वेटिंग

    होली के सीजन के चलते ट्रेनों में धड़ाधड़ बुकिंग हो रही है। इस दौरान मुंबई से पटना जाने वाली सभी ट्रेनों में अभी वेटिंग लिस्‍ट के तहत रिजर्वेशन हो रहा है। एक ऑनलाइन प्‍लेटफार्म से ली गई जानकारी के मुताबिक, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से चलकर पटना जंक्‍शन को जाने वाली सुविधा एक्‍सप्रेस के 3 टियर इकोनॉमी में 85 वेटिंग चल रही है। वहीं 3 टियर, 2 टियर और स्‍लीपर कोच में क्रमश: 57, 10 व 20 की वेटिंग चल रही है। इसी तरह से पाटलीपुत्र, गुवाहाटी व पटना एक्‍सप्रेस की स्थिति भी कुछ ऐसी ही है। 

    सुविधा एक्‍सप्रेस

    गुवाहाटी एक्‍सप्रेस व पटना एक्‍सप्रेस

    पाटलीपुत्र एक्‍सप्रेस

    यह भी पढ़ें: आसनसोल में आमने-सामने होंगे बिहार के दो सुपरस्टार, शॉटगन सिन्हा को टक्कर देते दिखेंगे भोजपुरी स्टार पवन सिंह

    यह भी पढ़ें: PM Modi Bihar Visit: 'बिहार को लूटने का सपना देखने वालों...', लालू-तेजस्वी पर प्रधानमंत्री मोदी के तीखे तंज

    comedy show banner
    comedy show banner