Move to Jagran APP

Mridula Sinha Death News: मृदुला सिन्‍हा ने हार्ट अटैक से पहले ही पूर्व डिप्‍टी सीएम सुशील मोदी को बिहार चुनाव में जीत पर दी थी बधाई, की थी लंबी बातचीत

Mridula Sinha Death News मृदुला सिन्‍हा ने जीवनपर्यन्‍त संघ व संगठन की मजबूती के लिए काम किया। वे संवेदनशील नेत्री और प्रसिद्ध साहित्‍यकार भी थीं। 2014 में वैशाली से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती थीं। उनके निधन पर प्रधानमंत्री मुख्‍यमंत्री सहित कई दिग्‍गज नेताओं ने शोक संवेदना व्‍यक्‍त की।

By Sumita JaiswalEdited By: Published: Wed, 18 Nov 2020 04:52 PM (IST)Updated: Wed, 18 Nov 2020 11:33 PM (IST)
Mridula Sinha Death News: मृदुला सिन्‍हा ने हार्ट अटैक से पहले ही पूर्व डिप्‍टी सीएम सुशील मोदी को बिहार चुनाव में जीत पर दी थी बधाई, की थी लंबी बातचीत
भाजपा की वरिष्‍ठ नेत्री और गोवा की पूर्व राज्‍यपाल मृदुला सिन्‍हा की फाइल फोटो 1

पटना, जेएनएन। Mridula Sinha Death News:  भाजपा की वरिष्‍ठ नेत्री और गोवा की पूर्व राज्‍यपाल मृदुला सिन्‍हा का आज बुधवार, 18 नवंबर को दिल्‍ली में निधन हो गया है। वो बिहार के मुजफ्फरपुर की रहनेवाली थीं। वह 2014 से 2019 तक गोवा की राज्‍यपाल रहीं। मृदुला सिन्‍हा संवेदनशील नेत्री होने के साथ-साथ प्रसिद्ध साहित्‍यकार भी थीं। दीपावली के दिन उन्‍हें हार्ट अटैक आया था। इसके एक दिन पहले ही उनहोंने बिहार के पूर्व डिप्‍टी सीएम सुशील कुमार मोदी से बिहार चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत और संगठन की मजबूती पर लंबी बातचीत की थी।

loksabha election banner

उनके निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, डिप्‍टी सीएम रेणु देवी, पूर्व डिप्‍टी सीएम सुशील कुमार मोदी, भाजपा के वरिष्‍ठ नेता व स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मंगल पांडेय, भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने ट्वीट कर गहरी शोक संवेदना व्‍यक्‍त की है ।

सुशील मोदी से लंबी बातचीत की

सुशील मोदी ने मृदुला सिन्‍हा के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्‍यक्‍त किया है। उन्‍होंने दैनिक जागरण से खास बातचीत में कहा कि उनके निधन पर व्‍यक्तिगत तौर पर काफी मर्माहत हूं।  मृदुला जी और उनके पति राम कृपाल जी ने 13 नवंबर छोटी दीपावली के दिन उन्‍हें फोन किया था। उन्‍होंने दीपावली और बिहार विधान सभा चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत पर बधाई दी थी। संगठन की मजबूती और बिहार चुनाव पर उन्‍होंने लंबी बातचीत की। इसके बाद 14 नवंबर दीपावली के दिन उन्‍हें हार्ट अटैक आया था। तब से लगातार वे दिल्‍ली के एक अस्‍पताल में भर्ती थीं। आज बुधवार, 18 नवंबर को मल्‍टी आर्गेन फेल्‍योर के कारण अपराह्न 3:30 पर उन्‍होंने अंतिम सांस ली।

वैशाली से चुनाव लड़ना चाहती थीं

मृदुला सिन्‍हा 72 वर्ष की उम्र में 31 अगस्‍त 2014 को गोवा के राज्‍यपाल के रुप में पद और गोपनीयता की शपथ ली थी। गोवा रवाना होने से पूर्व उन्‍होंने दैनिक जागरण से विशेष बातचीत में बताया था कि वे 2014 में  बिहार के वैशाली  सीट से पार्टी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती थीं। मगर पार्टी ने यह सीट तत्‍कालीन लोजपा प्रमुख राम‍ विलास पासवान के लिए छोड़ दी थी। तब चर्चा थी कि पार्टी अगर केंद्र में सत्‍ता में आएगी तो उन्‍हें महत्‍वपूर्ण जिम्‍मेदारी दी जा सकती है। अगस्‍त 2014 में गोवा का राज्‍यपाल बनाए जाने पर उन्‍होंने खुशी व्‍यक्‍त कर कहा था कि खुश हूं कि पार्टी ने मेरी निष्‍ठा की कद्र की।

सीएम नीतीश ने दुख व्‍यक्‍त किया

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि मृदुला सिन्‍हा प्रख्‍यात लेखिका और कुशल प्रशासक रहीं। उन्‍होंने विभिन्‍न विषयों पर दर्जनों पुस्‍तकों की रचना की थी। वे जेपी आंदोलन में भी सक्रिय रुप से जुड़ी रहीं थीं। गोवा के राज्‍यपाल के रुप में उनका कार्य अविस्‍मरणीय रहा। उनके निधन के समाचार से मुझे बेहद दुख पहुंचा है। उनके निधन से सामाजिक, राजनीतिक एवं साहित्‍य जगत को अपूरणीय क्षति पहुंची है। ईश्‍वर दिवंगत की आत्‍मा की चिर शांति और परिजनों को इस दुख की घड़ी में धैर्य धारण करने की श‍क्ति प्रदान करें।  

मंगल पांडेय ने श्रद्धांजलि दी

भाजपा के वरिष्‍ठ नेता व स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मंगल पांडेय ने गहरी शोक संवेदना व्‍यक्‍त करते हुए कहा है कि मृदुला सिन्‍हा जी के निधन से पूरे देश को अपूरणीय क्षति हुई है। इसकी भरपाई निकट भविष्‍य में मुश्किल है। ईश्‍वर दिवंगत की आत्‍मा को चिर शांति प्रदान करें और शोक संतप्‍त परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें।

विवेक ठाकुर ने याद  किया

राज्‍यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा है कि भाजपा की वरिष्‍ठ नेत्री व गोवा के पूर्व राज्‍यपाल मृदुला सिन्‍हा के निधन से स्‍तब्‍ध हूं। उन्‍हें निपुण लेखिका के रूप में सदैव याद किया जाएगा। ईश्‍वर से दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ।

 गोवा की पूर्व राज्यपाल मृदुला सिन्हा के निधन पर हम पार्टी के प्रमुख व पूर्वी मुख्‍यमंत्री जीतन राम मांझी, लघु जल संसाधन मंत्री संतोष सुमन व पार्टी प्रवक्ता दानिश रिजवान ने भी गहरी शोक संवेदना व्‍यक्‍त की है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.