Move to Jagran APP

कड़ी धूप में बेटी मीसा के लिए वोट मांगने निकलीं राबड़ी, PM मोदी-CM नीतीश को ये क्या कहा..

पाटलिपुत्र सीट से राजद की उम्मीदवार अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के लिए मां राबड़ी देवी दियारा क्षेत्र में वोट अपील करने निकलीं। ट्वीट कर उन्होंने पीएम मोदी और सीएम नीतीश पर हमला बोला

By Kajal KumariEdited By: Published: Thu, 02 May 2019 03:17 PM (IST)Updated: Fri, 03 May 2019 08:53 AM (IST)
कड़ी धूप में बेटी मीसा के लिए वोट मांगने निकलीं राबड़ी, PM मोदी-CM नीतीश को ये क्या कहा..
कड़ी धूप में बेटी मीसा के लिए वोट मांगने निकलीं राबड़ी, PM मोदी-CM नीतीश को ये क्या कहा..

पटना, जेएनएन। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान हो चुका है और अब पाचवें चरण के मतदान के लिए विभिन्न राजनीतिक दल एड़ी-चोटी एक किए हुए हैं। वहीं चारा घोटाला मामले में  राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सजा काट रहे हैं और उनकी गैरमौजूदगी का असर राजद में साफ देखा जा रहा है। एेसे में उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है।

loksabha election banner

गुरुवार (2 मई) को तपती दोपहरी में राबड़ी देवी ने पटना से सटे दियारा इलाके में अपनी बड़ी बेटी और पाटलिपुत्र सीट से राजद की उम्मीदवार मीसा भारती के लिए वोट मांगने पहुंचीं और दियारा के लोगों से मुलाकात की। 

राबड़ी देवी का काफिला पीपा पुल पार करने के बाद दानापुर दियारा इलाके में पहुंचा जहां राबड़ी ने घूम-घूम कर लोगों से अपनी बेटी और पार्टी के पक्ष में वोटिंग करने की अपील की। राबड़ी के साथ ही उनकी पार्टी समेत महागठबंधन के कार्यकर्ता थे।

भोजपुरी में ट्वीट कर राबड़ी ने पीएम मोदी-सीएम नीतीश पर बोला हमला

इसके साथ ही राबड़ी ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने भोजपुरी में ट्वीट कर लिखा कि बड़का मोदी और नीतीश हरेक सभा में बोलत बाड़न की एतना आदमी की मरनी। बाकी ई नईखन बोलत की पिछला चुनाव में रोजी-रोटी औवरू रोजगार के जवन घोषणा कईल रहलन त ओकर का भईल।

 एहिजा के लईकन रोजगार खातीर दर-दर के ठोकर खा रहल बाड़न। कवनो देश तबे खुशहाल रहेला जब ऊ देश के युवा के रोजगार, किसान के किसानी में मद्द् और महिला के सम्मान मिलेला। इनकर शासन में सबसे ज्यादा युवा बेरोजगार, किसान बेहाल और महिला अत्याचार, बलात्कार, उत्पिड़न के शिकार बाड़न। ई कवनो वर्ग के खातीर कवनो काम नईखन कईले। सिर्फ जुमलाबसजी से जनता के ठगे के फेर में बाड़न। जनता इनकर जुमला में ना आई और उ आपन वोट महागठबंधन में डाली।

तेजप्रताप-तेजस्वी ने भी मीसा दीदी के लिए वोट मांगा था

मालूम हो कि लालू-राबड़ी की बड़ी बेटी मीसा भारती पाटलिपुत्र सीट से महागठबंधन की उम्मीदवार हैं। राबड़ी से पहले लालू के दोनों बेटे तेजस्वी और तेजप्रताप यादव ने भी अपनी बहन के लिए वोट मांगा था। दोनों ने मीसा भारती के नामांकन वाले दिन मनेर में रोड शो भी किया था और अपनी बहन की जीत के दावे किए थे।

पाटलिपुत्र सीट पर मुकाबला रामकृपाल यादव और मीसा के बीच 

पाटलिपुत्र सीट पर मीसा भारती का सीधा मुकाबला मोदी सरकार के मंत्री और किसी जमाने में लालू के सबसे खास रहे रामकृपाल यादव से है जो अभी राजग के उम्मीदवार हैं। यादव बाहुल्य इस सीट से पिछले चुनाव में रामकृपाल यादव ने मीसा भारती को पटखनी दी थी, जिसके बाद उनको मोदी कैबिनेट में बतौर मंत्री जगह मिली थी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.