Move to Jagran APP

बिहार में हत्‍याओं व हादसों की सुबह: मधेपुरा में JDU नेता को भून डाला, अलग-अगल दुर्घटनाओं में दो की मौत

बिहार में बीती रात से अभी तक एक जेडीयू नेता सहित दो लोगों की हत्‍या कर दी गई। साथ ही अलग-अगल दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।

By Amit AlokEdited By: Published: Wed, 12 Aug 2020 07:58 AM (IST)Updated: Wed, 12 Aug 2020 10:18 PM (IST)
बिहार में हत्‍याओं व हादसों की सुबह: मधेपुरा में JDU नेता को भून डाला, अलग-अगल दुर्घटनाओं में दो की मौत
बिहार में हत्‍याओं व हादसों की सुबह: मधेपुरा में JDU नेता को भून डाला, अलग-अगल दुर्घटनाओं में दो की मौत

पटना, जागरण टीम। बिहार में बुधवार को हत्‍याओं व हादसों (Murders and Accidents) की सुबह हुई। बीती रात से अभी तक जनता दल यूनाइटेड (JDU) के एक नेता सहित दो लोगों की हत्‍या कर दी गई है। मधेपुरा में जेडीयू नेता को अपराधियों ने सरेआम भून डाला। समस्‍तीपुर में भी एक युवक को गोली मार दी गई। उधर, जमुई में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो वाहन चालकों की मौत हो गई। गोलीबारी व दुर्घटनाओं में कई लोग घायल भी हो गए हैं।

loksabha election banner

मधेपुरा: जेडीयू नेता की गोली मारकर हत्‍या

मधेपुरा में अपराधियों ने जेडीयू के प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार यादव उर्फ गरजु को सरेआम तब गोली मार दी, जब मंगलवार की रात वे अपने गांव जाेगबनी में सड़क पर कुछ लोगों से बात कर रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार कुछ अपराधी पहुंचे और ताबड़तोड़ गाेलीबारी कर भाग निकले। ग्रामीणों ने जेडीयू नेता को जख्मी हलात में स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां स्थित को गंभीर देख उन्हें सुपौल रेफर कर दिया गया। बाद में सुपौल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

समस्तीपुर: अपराधियों ने युवक को भून डाला

उधर, समस्तीपुर के मुसरीघरारी थाना के सुअपाकर गांव में देर रात बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को भून डाला। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने घटनास्थल से कई खोखे बरामद किए हैं। बताया जाता है कि सुअपाकर गांव निवासी महेश्वर राय का पुत्र अमन उर्फ लक्की (25) मोहनपुर से एक गाड़ी से लौट था। अभी वह गाड़ी का गेट खोलकर निकल ही रहा था कि पीछे से आये दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर दी । अमन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

जमुई: ट्रक व पिक-अप वैन की टक्कर में चालाक की मौत

जमुई में बटपार मोड़ के समीप ट्रक एवं पिक-अप वैन की आमने-सामने टक्कर में चालाक की मौत हो गई। जबकि, पांच लोग जख्मी हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जाता है कि पिक-अप वैन बंगाल से नारियल लेकर लखीसराय जा रहा था। वहीं ट्रक अलीगंज से बंगाल जा रहा था। बटपार चौक के समीप सीधी टक्कर में पिक-अप चालक की मौत हो गई।

जमुई: अनियंत्रित ट्रैक्टर से दबकर चालक की मौत

जमुई में ही अवैध बालू ढुलाई करता अनियंत्रित ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें चालक की दबकर मौत हो गई। दुर्घटना चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के नोनितरी गांव में बुधवार की सुबह में हुई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर मालिक के घर पर हमला कर दिया है। स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.