बिहार में नवंबर महीने में एक लाख लीटर से अधिक शराब जब्त, जानिए किन जिलों में सबसे अधिक हो रही तस्करी
Bihar Liquor Ban शराब के खिलाफ नवंबर में बड़ी कार्रवाई हुई है। सिर्फ मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने इस माह में अब तक आठ हजार से अधिक छापेमारी की है। यह औसत से डेढ़ गुणा तक अधिक है।