Move to Jagran APP

ज्यादा बिहारी हवाई सफर से कर रहे 'यारी'

सफर सुगम हो और समय की बचत हो तो पैसे ज्यादा मायने नहीं रखते।

By JagranEdited By: Published: Wed, 14 Feb 2018 07:25 PM (IST)Updated: Wed, 14 Feb 2018 07:25 PM (IST)
ज्यादा बिहारी हवाई सफर से कर रहे 'यारी'
ज्यादा बिहारी हवाई सफर से कर रहे 'यारी'

पटना । सफर सुगम हो और समय की बचत हो तो पैसे ज्यादा मायने नहीं रखते। ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट और देर से परिचालन के कारण भी बिहार के लोगों को हवाई सफर भा रहा है। वर्ष 2016-17 में जितने लोगों ने पटना से हवाई यात्रा की उससे चार लाख अधिक यात्री वर्ष 2017-18 के दस माह में सफर कर चुके हैं। विमानों की उड़ानों में भी 4341 वृद्धि हुई है।

loksabha election banner

जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पटना की क्षमता सालाना पांच लाख यात्रियों के सफर के लिए अनुकूल है। वर्ष 2007-08 में यहां से 12606 फ्लाइटों का आवागमन हुआ। कुल 4.44 लाख यात्रियों ने हवाई सफर तय किया। अगले साल उड़ानें घटकर 9666 हो गई और 369408 लोगों ने सफर किया। बीते साल पटना हवाई अड्डे से 21.12 लाख यात्रियों ने उड़ान भरी अथवा यहां पहुंचे। चालू वित्तीय वर्ष में यात्रियों की संख्या जनवरी तक दस माह में 25 लाख 3 हजार 272 हो गई है। वर्ष 2016-17 में 15508 फ्लाइटों का आवागमन हुआ था। चालू वर्ष के दस माह में उड़ानों की संख्या बढ़कर 19849 पहुंच गई है।

: विमान यात्रियों में बढ़ोतरी के कारण :

विमान यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी का एक कारण बिहार से गुजरने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट का होना भी है। देश में सर्वाधिक 10 वेटिंग लिस्ट वाली ट्रेनों में अधिकांश बिहार से शुरू होती हैं, पहुंचती हैं या फिर गुजरती हैं। दिल्ली, मुंबई, कोलकता, लखनऊ, रांची सहित अन्य शहरों में काम करने वाले राज्य के लोग जब ट्रेन से छुट्टियों में आते हैं तो दो दिन ट्रेन में ही गुजर जाता है। ऐसे में हवाई यात्रा से अल्प अवधि की छुट्टी का पूरा सदुपयोग होता है।

: फ‌र्स्ट एसी ट्रेन टिकट के बराबर किराया :

पटना से दिल्ली के बीच राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में फ‌र्स्ट एसी का किराया करीब 33 सौ रुपये पड़ता है। यदि यात्रा पूर्व नियोजित हो तो एडवांस हवाई टिकट कटाने पर 33 से 37 सौ रुपये में ही पटना से दिल्ली के बीच विमान यात्रा कर सकते हैं। ट्रेन में पूरी रात गुजारने की बजाय दो घंटे में एक हजार किलोमीटर दूर मंजिल तक पहुंच सकते हैं।

--------

: पटना एयरपोर्ट : हवाई यात्रा एक नजर में :

वर्ष - उड़ानें - यात्रियों की संख्या

2006-7 - 9723 - 352434

2007-8 - 12604 - 444458

2008-9 - 9666 - 369408

2009-10 - 10726 - 552524

2010-11 - 9547 - 838509

2011-12 - 10369 - 1021544

2012-13 - 9972 - 1003169

2013-14 - 9900 - 1045237

2014-15 - 11054 - 1196540

2015-16 - 13947 - 1584013

2016-17 - 15508 - 2112150

(2017-18 जनवरी तक)- 19849 - 2303272

-------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.