Move to Jagran APP

पंचायत चुनाव में वोट के लिए पूर्व मुखिया ने किया गजब काम, गोपालगंज में लड़की को उठा लेने का आरोप

Kidnapping of Girl for Vote in Panchayat Chunav बिहार में पंचायत चुनाव के दौरान वोट हासिल करने के लिए प्रत्‍याशी एक से बढ़कर एक तिकड़म लगा रहे हैं। गोपालगंज में मुखिया प्रत्‍याशी पर वोट के लिए नाबालिग लड़की का अपहरण कराने का आरोप लगा है।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Published: Tue, 28 Sep 2021 09:20 AM (IST)Updated: Tue, 28 Sep 2021 09:20 AM (IST)
पंचायत चुनाव में वोट के लिए पूर्व मुखिया ने किया गजब काम, गोपालगंज में लड़की को उठा लेने का आरोप
गोपालगंज जिले में पंचायत चुनाव के प्रत्‍याशी पर अपहरण का आरोप। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

हथुआ (गोपालगंज), संवाद सहयोगी। Bihar Crime: बिहार में चल रहे पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Chunav 2021) में एक से बढ़कर एक हैरान करने वाली घटनाएं सामने आ रही हैं। गोपालगंज में एक लड़की के अपहरण का आरोप पंचायत चुनाव के मुखिया प्रत्‍याशी पर लगा है। नाबालिग लड़की की मां का आरोप है कि अपने पक्ष में वोट देने का दबाव बनाने के लिए उसकी बेटी का अपहरण कर लिया गया है। मामला हथुआ थाना क्षेत्र के रेपुरा टोला बड़का बलुआ गांव का है। इस घटना को लेकर लड़की की मां ने पूर्व मुखिया सहित आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

loksabha election banner

दर्ज प्राथमिकी में नाबालिग लड़की की मां ने बताया है कि वह अपनी नाबालिग लड़की के साथ खेत की तरफ जा रही थी, तभी कुछ लोगों ने उन्हें रोक लिया तथा पूर्व मुखिया के पक्ष के वोट देने का दबाव बनाने के बाद उनकी बेटी का अपहरण कर लिया। दर्ज प्राथमिकी में बरी धनेश गांव निवासी दीपक कुमार साह, अमरजीत शाह, कमलेश शाह धनंजय शाह, बिंदालाल शाह तथा कमलेश शाह की पत्नी के साथ ही पूर्व मुखिया ब्रजेश कुमार को नामजद आरोपित बनाया गया है। पूर्व मुखिया पर अपनी बेटी का अपहरण करने की साजिश रचने तथा फिरौती मांगने का आरोप लगाया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

यूपी के सीमावर्ती इलाकों में बढ़ाई गई चौकसी

इधर, दूसरे चरण में पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार को चुनाव प्रचार समाप्त होने के साथ ही गोपालगंज जिले में उत्तरप्रदेश की सीमा से लगे इलाकों में अचानक चौकसी बढ़ा दी गई। इस बीच भारी संख्या में जवानों को यूपी सीमा पर स्थापित चेक बैरियर पर तैनात कर दिया गया, ताकि यूपी के रास्ते संदिग्ध लोगों के प्रवेश को रोका जा सके। जानकारी के अनुसार पंचायत चुनाव को लेकर विजयीपुर प्रखंड में कुल 201 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 60 मतदान केंद्र उत्तरप्रदेश के देवरिया जिले की सीमा पर स्थित हैं। ऐसे में इन मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था बरतने का निर्देश जारी किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.