Move to Jagran APP

कोहरे से ट्रेनों को लग गई ठंड, सुपरफास्ट गाडिय़ां भी घंटों हो रहीं लेट

सूबे में बढ़ रही ठंड का असर ट्रेनों पर अधिक दिखाई पड़ रहा है। सुपरफास्ट ट्रेन भी घंटों लेट हो रही हैं। वहीं इंटर लाकिंग के कारण भी परिचालन प्रभावित हुआ है।

By Akshay PandeyEdited By: Published: Wed, 26 Dec 2018 01:18 PM (IST)Updated: Wed, 26 Dec 2018 01:18 PM (IST)
कोहरे से ट्रेनों को लग गई ठंड, सुपरफास्ट गाडिय़ां भी घंटों हो रहीं लेट
कोहरे से ट्रेनों को लग गई ठंड, सुपरफास्ट गाडिय़ां भी घंटों हो रहीं लेट

पटना, जेएनएन। उत्तर भारत के राज्यों में घने कोहरे का असर दिखने लगा है। ठंड का ट्रेनों पर काफी असर दिखाई पडऩे लगा है। सबसे अधिक प्रभाव ट्रेन परिचालन पर दिख रहा है। ट्रेनों की गति काफी कम करके चलाई जा रही है। हालांकि अभी भी राजधानी एक्सप्रेस व संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस जैसी सुपरफास्ट ट्रेनें बहुत अधिक विलंब से नहीं चल रही हैं। राजधानी एक्सप्रेस मंगलवार को महज आधे घंटे विलंब से पटना जंक्शन पहुंची। संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस लगभग डेढ़ घंटे विलंब से आई। मंगलवार सुबह सात बजे खुलने वाली अर्चना एक्सप्रेस ने रात 10 बजे के बाद प्रस्थान किया।

loksabha election banner

ट्रेनों की स्थिति

12310 राजधानी एक्स. - 30 मिनट

12394 संपूर्णक्रांति ए.  - 90 मिनट

20802 मगध एक्सप्रेस - 2 घंटे

12392 श्रमजीवी ए. -    3 घंटे

13006 पंजाब मेल  -    13 घंटे

12506 नार्थ ईस्ट    -    2 घंटे

12488 सीमांचल ए. -    3 घंटे

12355 अर्चना एक्स -   15 घंटे

13287 साउथबिहार -    3 घंटे

नॉन इंटरलॉकिंग परिचालन होगा प्रभावित

दानापुर मंडल के बख्तियारपुर और बाढ़ स्टेशन के बीच तीसरी रेल लाइन को चालू करने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग (एनआइ) कार्य होगा। इस कारण इस रेलखंड पर 27 दिसंबर को ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इस संबंध में पूर्व-मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि तीसरी रेल लाइन को लेकर 63208-63211 पटना जसीडीह पटना मेमू रेल का परिचालन गुरुवार को रद कर दिया गया है। इसी तरह 15713-14 कटिहार-पटना इंटरसिटी और 12567-12568 सहरसा-राज्यरानी एक्सप्रेस का 19 दिसंबर से 28 दिसंबर तक आंशिक समापन पटना जंक्शन की बजाय बरौनी में ही होगा।

गया-किउल होकर चलेगी विक्रमशिला

वहीं बुधवार को आनंदविहार से खुलने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस पटना जंक्शन की बजाय गया-किउल होकर चलेगी। इसी तरह नई दिल्ली से खुलने वाली 12304 डाउन पूर्वा एक्सप्रेस पटना जंक्शन की बजाय पं.दीनदयाल जंक्शन से होकर गया धनबाद- प्रधानखूंटा होकर चलेगी। इधर, यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पूर्व-मध्य रेल प्रबंधन ने 13347- 48 पलामू एक्सप्रेस में स्थायी रूप से एसी टू का एक कोच लगाने का निर्णय लिया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.