Move to Jagran APP

Top Patna News Of The Day 17 July 2019, शादी से लौट रहीं मां-बेटी को लूट के दौरान मारी गोली, पटना से कुख्यात गिरफ्तार, एनआइटी घाट पर डूबकर छात्र की मौत, छपरा में पति-पत्नी को मारा चाकू, सावन की शुरुआत, मंदिरों में लगी कतारें

हाजीपुर के कटहरा ओपी के खाजेचांद छपरा गांव में मंगलवार की देर रात शादी समारोह से लौट रहीं मां-बेटी को लूट के क्रम में बदमाशों ने गोली मार दी। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।

By Akshay PandeyEdited By: Published: Wed, 17 Jul 2019 04:11 PM (IST)Updated: Wed, 17 Jul 2019 04:11 PM (IST)
Top Patna News Of The Day 17 July 2019, शादी से लौट रहीं मां-बेटी को लूट के दौरान मारी गोली, पटना से कुख्यात गिरफ्तार, एनआइटी घाट पर डूबकर छात्र की मौत, छपरा में पति-पत्नी को मारा चाकू, सावन की शुरुआत, मंदिरों में लगी कतारें
Top Patna News Of The Day 17 July 2019, शादी से लौट रहीं मां-बेटी को लूट के दौरान मारी गोली, पटना से कुख्यात गिरफ्तार, एनआइटी घाट पर डूबकर छात्र की मौत, छपरा में पति-पत्नी को मारा चाकू, सावन की शुरुआत, मंदिरों में लगी कतारें

Top Patna News, 17 July Patna News, Top Patna News of the day, पटना की प्रमुख खबरें, पटना की टॉप खबरें।

loksabha election banner

शादी से लौट रहीं मां-बेटी को लूट के दौरान मारी गोली

हाजीपुर, जेएनएन। हाजीपुर में मंगलवार की देर रात शादी समारोह से लौट रहीं मां-बेटी को अपराधियों ने गोली मार दी। हमला लूट-पाट का विरोध करने पर किया गया। वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। दोनों घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें पटना रेफर कर दिया गया। दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। सूचना पर पुलिस जांच के लिए पहुंच गई है।

पटना से कुख्यात गिरफ्तार

पटना, जेएनएन। बापजी गिरोह के सदस्य और हत्या समेत करीब पांच मामलों में वांछित हरेंद्र सिंह को पुलिस ने सादे लिबास में दानापुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। गिरोह के सरगना गोलू की गिरफ्तारी के बाद वही आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था। हरेंद्र पटना में व्यापारी से रंगदारी मांगकर अमरनाथ दर्शन करने चला गया था। वो वहीं से गिरोह का संचालन कर रहा था। हरेंद्र की निशानदेही पर एक और अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

एनआइटी घाट पर डूबकर छात्र की मौत

पटना, जेएनएन। बिहार में आई बाढ़ के बीच बुधवार को गंगा नहाने गया एक छात्र डूब गया। एनआइटी घाट पर हुई घटना के बाद आसपास के लोग उसे बचाने के लिए दौड़े पर तक छात्र गंगा में समा चुका था। सूचना पर पुलिस के साथ एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई है। कुछ देर की मशक्कत के बाद छात्र का शव गंगा से निकाला गया। मृतक की पहचान लखीसराय के रहने वाले निरंजन उर्फ छोटू (18) के रूप में हुई है।

छपरा में पति-पत्नी को मारा चाकू

छपरा, जेएनएन। जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र स्थित मिर्जापुर गांव में मंगलवा की देर रात किसी बात को लेकर बदमाशों ने पति-पत्नी दोनों को चाकू घोंप कर जख्मी कर दिया। जख्मी हालत में पति-पत्नी दोनों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार किया गया। जख्मी पति-पत्नी स्थानीय थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी 40 वर्षीय मनोज भगत एवं उनकी 35 वर्षीय पत्नी मिंता देवी हैं।

सावन की शुरुआत, मंदिरों में लगी कतारें

पटना, जेएनएन। सावन का पावन मास आज से शुरू हो गया है। सावन के पहले दिन से शिवालयों में जलाभिषेक के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी है। भगवान शिव के जलाभिषेक और पूजन को लेकर शहर के प्रमुख शिवालयों में विशेष तैयारी की गई है। राजधानी के प्रमुख मंदिरों में पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर, बांस घाट स्थित काली मंदिर, चूड़ी मार्केट कदमकुआं, कंकड़बाग स्थित पंचशिव मंदिर, खजपुरा शिव मंदिर, जलेश्वर मंदिर कंकड़बाग आदि मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया है। एक माह तक इन मंदिरों में भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए भीड़ उमड़ती रहेगी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.