Move to Jagran APP

बिहार में बड़ी वारदात: रनिंग ग्वालियर एक्सप्रेस ट्रेन में डकैती, विरोध करने पर यात्री को गोली मारी

बिहार के छपरा व सोनपुर के बीच देर रात ग्वालियर एक्सप्रेस ट्रेन में डकैती की बड़ी वारदात हुई। इस दौरान अपराधियों ने एक यात्री को गोली भी मार दिया। घटना के दौरान ट्रेन का सुरक्षा दस्‍ता नजर नहीं आया।

By Amit AlokEdited By: Published: Thu, 18 Feb 2021 08:00 AM (IST)Updated: Thu, 18 Feb 2021 03:14 PM (IST)
बिहार में बड़ी वारदात: रनिंग ग्वालियर एक्सप्रेस ट्रेन में डकैती, विरोध करने पर यात्री को गोली मारी
ग्वालियर एक्सप्रेस ट्रेन में डाकैती के दौरान घायल यात्री।

सारण, जागरण संवाददाता। Train Dacoity Bihar बिहार के छपरा-सोनपुर रेलखंड पर ग्वालियर एक्सप्रेस (Gwalior Express) ट्रेन में बुधवार की देर रात्रि करीब एक दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने डाका (Dacoity) डाला। वारदात के दौरान अपराधियों ने उत्‍तर प्रदेश के इटावा के रहने वाले एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया। उसे इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल (Chapra Sadar Hospital) में भर्ती कराया गया है। उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

loksabha election banner

एक दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने डाली डकैती

मिली जानकारी के अनुसार करीब एक दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने सोनपुर जंक्शन (Sonepur Junction) एवं दिघवारा रेलवे स्टेशन (Didhwara Station) के बीच चलती ट्रेन में डकैती (Dacoity in Running Train) डालनी शुरू कर दी। इस दौरान विरोध करने पर उन्‍होंने एक युवक को गोली मार दी। अपराधियों ने दर्जनों यात्रियों से कैश, कीमती सामान व माबाइल की लूटपाट की। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी चेन पुलिंग कर आराम से फरार हो गए। इस दौरान ट्रेन के साथ चल रहा पुलिस का सुरक्षा दस्‍ता कहीं नजर नहीं आया।

इटावा का रहने वाला है घायल रेल यात्री

अपराधियों की गोली का शिकार जख्मी युवक उत्तर प्रदेश के इटावा नगर के यशवंत नगर थाना क्षेत्र निवासी साब सिंह यादव का 22 वर्षीय पुत्र शिवम यादव बताया गया है। वह ग्वालियर एक्सप्रेस के कोच संख्या G5 में सफर कर रहा था। ट्रेन के छपरा जंक्शन पर रुकने के बाद उसे छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

एफआइआर दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

छपरा जंक्शन के जीआरपी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि करीब एक दर्जन हथियारबंद अपराधी सोनपुर से ट्रेन में सवार हुए थे। उन्‍होंने दिघवारा स्टेशन से पहले यात्रियों से लूटपाट की और रेल यात्री शिवम को गोली मारी। घटना की एफआइआर दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। हालांकि, पुलिस अभी तक अपराधियों का पता नहीं लगा सकी है।अपराधियों ने कितने की डक्‍ेती डाली, पुलिस अभी तक बताने से कतरा रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.