संसू, मढ़ौरा (सारण) : सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत माइक्रो फाइनेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक व उनके सहायक से गुरुवार को दिनदहाड़े पिस्टल का भय दिखाकर बदमाशों ने 12 लाख 27 हजार नौ सौ रुपये लूट लिए। वारदात मढ़ौरा-अमनौर स्टेट हाइवे पर पुरानी बाजार के पास हुई। लूट का विरोध करने पर बदमाशों द्वारा फायरिंग भी की गई। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश तरैया की ओर फरार हो गए। यह घटना मढ़ौरा थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर घटित हुई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मढ़ौरा थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित माइक्रोफाइनेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक एवं उनके सहायक बैग में 12 लाख 27 हजार नौ सै रुपये लेकर बैंक में जमा करने के लिए जा रहे थे। बताया जाता है कि बाइक पर सवार होकर जैसे ही वे थोड़ी दूर आगे बढ़े थे कि इसी बीच एक बाइक पर सवार तीन बदमाश उनके पास पहुंचे और उन्हें रोक लिए। इस दौरान बदमाश उनके पास से रुपये से भरा बैग लूटने लगे। शाखा प्रबंधक द्वारा इसका विरोध किए जाने पर बदमाशों द्वारा फायरिंग की गई। इसके बाद डर से शाखा प्रबंधक ने रुपयों से भरा बैग उन्हें दे दिया। लूट की घटना के बाद बदमाश फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई।